जयपुर.जयपुर में बारिश का दौर जारी है, लेकिन अभी भी गर्मी और उमस से लोगों को राहत नहीं मिली है. यही नहीं दो दिन की बारिश में शहर की ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खुल गई. वहीं, कई जगह बारिश ने लोगों को ऐसे जख्म दिए, जो अब तक भर नहीं जा सके हैं. फिर चाहे वो निवारू रोड स्थित तिराहा हो, जहां करीब 30 बाई 50 फुट गहरा गड्ढा जमीन के नीचे हुए मिट्टी के कटाव की कहानी बयां करता है या फिर सीएम भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में धराशाई हुए मकान की बाउंड्री वॉल, जिसके बचे हिस्से में पड़ी दरारें अब भी किसी हादसे को न्योता दे रही हैं.
जयपुर के झोटवाड़ा और कालवाड़ रोड पर बने कई मकान के बेसमेंट एक दिन पहले हुई बारिश के पानी से अभी भी तर हैं. यहां से पानी को निकालने की जद्दोजहद में अभी भी घर के लोग जुटे हुए हैं. इसी तरह जौहरी बाजार और चांदपोल बाजार में दुकानों में भरे पानी से व्यवसायियों का काफी माल खराब हो गया. इसके अलावा निवारू रोड, मानसरोवर और जयसिंहपुरा खोर जैसे कई इलाकों में सड़कें इस कदर धंस गई हैं कि वहां आवागमन ही पूरी तरह बाधित हो गया है.