राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानसून फिर थार नगरी में सक्रिय, शुरू हुआ बारिश का दौर, डूंगरपुर में छलका बांध - Rain in rajasthan - RAIN IN RAJASTHAN

मानसून प्रदेश पर मेहरबान है. बाड़मेर में एक फिर से मानसून की गतिविधियां सक्रिय हैं. जिससे बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं, डूंगरपुर का सबसे बड़ा बांध लगातार पानी की आवक से छलक पड़ा. इसके बाद गेट खोलकर बांध से पानी की निकासी की गई.

Rain in rajasthan
राजस्थान पर मेहरबान मानसून (ETV Bharat Dungarpur and Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 9:29 PM IST

बाड़मेर/डूंगरपुर : बाड़मेर जिले में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. पिछले दो दिनों से जिले में तेज बारिश का दौर जारी है. मंगलवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश का दौर देखने को मिला. शाम होते-होते अचानक तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया.

अचानक शुरू हुई तेज बारिश की वजह से वाहन चालकों के साथ पैदल राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर अंडर ब्रिज, चामुंडा सर्किल, बलदेव नगर सहित विभिन्न स्थानों पर बारिश के पानी की वजह से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. मौसम विभाग ने भी बाड़मेर में मंगलवार को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें-उदयपुर में झमाझम बारिश से झीलें हुई लबालब, उदयसागर और स्वरूपसागर के गेट खोले - Heavy Rain in Udaipur

डूंगरपुर में खोले बांध के गेट : डूंगरपुर का सबसे बड़ा सोम कमला आंबा बांध आज शाम पानी की लगातार आवक के चलते छलक गया. बांध में पानी के स्तर को बनाए रखने के लिए दो गेट आधा-आधा मीटर खोले गए हैं. दोनों गेटों से 7 हजार 970 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. उदयपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते आसपुर क्षेत्र में बने सोम कमला आंबा बांध में पानी की आवक कल शाम से लगातार बनी हुई थी. शाम को सोम और गोमती नदी में पानी की आवक एकदम तेज हो गई और शाम 5.30 बजे बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता 13 मीटर तक पहुंच गया. ऐसे में गेट संख्या एक और 13 को आधा-आधा मीटर खोलकर पानी रिलीज किया गया. इधर, बांध के गेट खोलने की सूचना मिलने पर आसपुर, गोल सहित पड़ोस के गावो के लोग बड़ी संख्या में बांध स्थल पर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर खुशियां मनाईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details