उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश ने खिलाए किसानों के मुरझाए चेहरे, बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे सैलानी, ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज - Nainital Snowfall

Snowfall in Uttarakhand आखिरकार उत्तराखंड में मौसम मेहरबान हो गया है. जनवरी का महीना भले ही रूखा बीता हो, लेकिन फरवरी महीने का आगाज बर्फबारी से हुई है. बागेश्वर और नैनीताल जिले में बर्फबारी से नजारा खूबसूरत हो गया है. वहीं, बारिश से फसलों के साथ ही किसानों के मुरझाए चेहरे खिल गए हैं.

Snowfall in Uttarakhand
बागेश्वर में बर्फबारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 5:26 PM IST

बर्फबारी से नजारा हुआ खूबसूरत

देहरादून/बागेश्वर/नैनीताल: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बागेश्वर जिले की बात करें तो कपकोट तहसील के पिंडर घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जबकि, निचले इलाकों में बदरा बरस रहे हैं. जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, नैनीताल जिले के रामगढ़, मुक्तेश्वर, धानाचुली में बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो गया है.

बागेश्वर जिले में यहां हो रही बर्फबारी: बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील में 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद चिल्ठा मंदिर के साथ ही जातोली, पंखुआ फुरकिया और पिंडारी जीरो प्वाइंट में सुबह से बर्फबारी हो रही है. जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि सभी तहसीलों में बारिश हो रही है. कपकोट तहसील के उच्च हिमालयी गांवों में बर्फबारी होने की जानकारी मिली है. मौसम के मिजाज को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट रखा गया है.

देहरादून में बारिश

वहीं, उच्च हिमालयी क्षेत्र में बसे गांवों में मार्च तक का राशन पहले ही पहुंचा दिया गया है. उन्होंने बताया कि बर्फबारी को देखते हुए जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें भी तैनात कर दी गई है. अभी तक कहीं से भी कोई भी आपदा संबधी अपडेट नहीं मिली है. फिलहाल, बागेश्वर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है.

बर्फबारी से आवाजाही हुई मुश्किल

नैनीताल की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी, खुशी से झूमे पर्यटक:नैनीताल जिले में ऊंचाई में स्थित पर्यटक स्थल बर्फ की सफेद चादर में ढक गए हैं. बर्फबारी की वजह से नैनीताल का तापमान लुढ़क गया है. नैनीताल में लंबे समय के बाद बर्फबारी देखने को मिल रही है. जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. बर्फबारी की सूचना मिलते ही पर्यटक नैनीताल का रुख करने लगे हैं.

नैनीताल के चाइना पीक में सैलानियों का तांता लगने लगा है. जहां पर्यटक बर्फ के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. कड़कड़ाती ठंड से खुद को बचाने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. बर्फबारी के चलते भले ही लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन नैनीताल पहुंचे सैलानियों के लिए यह मौसम बेहद खुशनुमा बना हुआ है.

बर्फबारी से मौसम हुआ सुहावना

वहीं, बारिश और बर्फबारी होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसानों का कहना था कि बारिश और बर्फबारी न होने से रबी की फसल मुरझा गई थी, लेकिन अब यह बारिश और बर्फबारी संजीवनी बनकर बरसी है. किसानों ने बताया कि बारिश न होने से गेहूं, जौ, आलू, चना, मटर, मसूर, सरसों आदि फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई थी. इसके अलावा सेब, नाशपाती, खुबानी, पुलम आदि के पेड़ों की भी पानी की जरूरत पूरी हो गई है.

झमाझम बारिश और सीजन की पहली बर्फबारी से खुशनुमा हुआ मौसम:उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी और झमाझम बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया. देहरादून समेत राज्य के तमाम जिलों में मौसम विभाग के अलर्ट के बीच तेज बारिश देखने को मिली. देहरादून में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और इसका तापमान पर भी असर देखने को मिला.

गांवों में बारिश से मौसम सुहावना हुआ

मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान सही साबित हुआ. जहां देर रात से ही हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली तो वही दिन होने तक इस बूंदाबांदी ने तेज बारिश का रूप ले लिया. देहरादून में दोपहर के समय अंधेरा छाया रहा और तेज बारिश से जिले के कई क्षेत्र प्रभावित रहे. उधर, दूसरी तरफ पर्वतीय क्षेत्रों में भी बर्फबारी ने माहौल को खुशनुमा किया.

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज: वहीं, उत्तराखंड मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में इसी तरह बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहने का पूर्वानुमान दिया है. हालांकि, इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. इसके बाद 4 तारीख से एक बार फिर मौसम के करवट बदलने की बात कही गई है. कई जगह पर तेज बारिश के साथ बर्फबारी भी संभावित है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 1, 2024, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details