शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही गर्जना के साथ ओलावृष्टि और बारिश हो रही है. जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है. अटल टनल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की फाहे गिर रहे हैं. जिससे तापमान में भी काफी कमी दर्ज की गई है. जहां बाहरी राज्यों में लोग गर्मी से परेशान हैं. वहीं, हिमाचल के पहाड़ों में ठंडक का अहसास करवा रहे हैं.
ऑरेंज एंड येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग शिमला की ओर से चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला जिले के लिए बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि सोलन, सिरमौर, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी शिमला में सुबह से ही तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है. जिससे तापमान भी काफी कम हो गया है और ठंड में भी इजाफा हुआ है.