उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम ने ली करवट, बारिश के साथ ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - Rain and hailstorm

यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है. शुक्रवार को (Rain and hailstorm) उत्तर प्रदेश के आगरा, बांदा व झांसी जिले में गरज चमक के साथ बारिश हुई. वहीं, आगरा में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 9:05 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 10:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम ने ली करवट

लखनऊ/झांसी/आगरा/बांदा/अलीगढ़ :यूपी में शुक्रवार से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई इलाकों में मौसम परिवर्तन हुआ. आगरा, बांदा व झांसी जिले में गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने 30 मार्च को प्रदेश के लगभग 44 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है.



30 मार्च को 44 जनवरी जारी की चेतावनी : मौसम विभाग के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 30 मार्च को उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा तेज रफ्तार हवा चलने की संभावना है.

बारिश से लाखों के नुकसान का अनुमान :झांसी में दोपहर बाद अचानक आई तेज आंधी व बारिश से शहर के कई इलाकों में लगे भारी भरकम पेड़ गिर गए. पेड़ की चपेट में आकर विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े राहगीरों में पेड़ व विद्युत पोल गिरने से भगदड़ मच गई. हालांकि कहीं कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन, आंधी-बारिश से लाखों के नुकसान का अनुमान है. शहरी इलाकों में तेज आंधी के साथ अचानक मौसम ने करवट बदलना शुरू किया. इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई. अचानक आई तेज बारिश से शहर स्थित चित्रा चौराहा सर्किट हाउस वाला रोड पर गिरे कई पेड़ के पास बीकेडी मार्ग पर स्थित के सामने लगा वर्षों पुराना नीम का भारी भरकम पेड़ धराशाई हो गया. पेड़ के धराशाई होने से उसके पास लगे विद्युत पोल व तार भी चपेट में आकर गिर गए. मार्ग पर गिरे भारी भरकम पेड़ से घंटों आवागमन बाधित रहा,

सड़क और खेतों में बिछ गई सफेद चादर :आगरा जिले के सैंया, शमशाबाद, हिरनेर खेड़ा और नवादा में तेज हवाएं चलीं. जिससे चारों ओर धुंध ही धुंध छा गई. इसके बाद ताबड़तोड़ ओले गिरे. सैंया कस्बा और आसपास के क्षेत्र में करीब 15 मिनट तक ओले गिरे. जिससे सड़क और खेतों में ओले की सफेद चादर बिछ गई. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से लोगों के मोबाइल पर मैसेज पहुंच रहा है कि आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और पड़ोसी जिलों में तीन घंटे में तेज ओलावृष्टि और तूफान आ सकता है. जिसको लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है. अभी प्रशासनिक अधिकारी इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं.

अलीगढ़ में तेज बारिश के चलते गिरा पंडाल

अलीगढ़ में तेज बारिश के चलते गिरा पंडाल :अलीगढ़ में अचानक मौसम में भी देर शाम तेज हवाओं ने आंधी के रूप ले लिया. इस दौरान ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश हुई. जिससे जगह-जगह जलभराव हो गया. बारिश से रात का मौसम सुहावना हो गया. वहीं, ओलावृष्टि से फसलों पर भी असर पड़ा है. इस दौरान आईटीआई रोड पर चल रही श्री राम कथा का पंडाल तूफान आने से गिर गया. पंडाल में भक्तजनों को सकुशल बाहर निकाला गया है.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के चार जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी की हिमस्खलन की चेतावनी - Avalanche In Jammu Kashmir

यह भी पढ़ें :मौसम अलर्ट: यूपी के 11 जिलों में बारिश की संभावना, झांसी सबसे ज्यादा गर्म - UP Weather Update

Last Updated : Mar 29, 2024, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details