चंडीगढ़: मौसम विभाग ने ट्राइसिटी में बारिश का संभावना जताई है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने पंजाब में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पंजाब के संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान इन जिलों में आंधी भी आ सकती है.
हरियाणा में बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा के 9 जिलों में मध्य से तेज बारिश हुई. हरियाणा में सबसे ज्यादा बारिश भिवानी में 13.4 एमएम हुई. इसके अलावा सोनीपत में 11.5 एमएम, हिसार में 4.7 एमएम, कुरुक्षेत्र में 3.5 एमएम, जींद और करनाल में 1.2 एमएम, अंबाला, पानीपत और रेवाड़ी में 0.5 एमएम बारिश हुई. शुक्रवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस सिरसा में दर्ज किया गया.