हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल - Haryana Weather Update

Haryana Weather Update: मौसम विभाग ने एक बार फिर से हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज हरियाणा के पांच जिलों में बारिश की संभावना है.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2024, 8:33 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून अंतिम चरण में है. जाते-जाते मानसून ने हरियाणा के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. एक तरफ हरियाणा के किसान धान की फसल को मंडी लाने की तैयारी कर रहे हैं. दूसरी तरफ मानसून के चलते हो रही बारिश से उनकी परेशानी बढ़ती नजर आ रही है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

हरियाणा में बारिश का अलर्ट: ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज हरियाणा के पांच जिलों में बारिश की संभावना है. जिसमें पंचकूला, यमुनानगर, फरीदाबाद, पलवल और नूंह शामिल है. इसके बाद हरियाणा का मौसम साफ रहेगा. जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

हरियाणा में कहां कितनी बारिश? शनिवार को हरियाणा के सात जिलों में जमकर बारिश हुई. सबसे ज्यादा यमुनानगर में 34.0 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा कुरुक्षेत्र में 22.0 एमएम, हिसार में 12.0 एमएम, पंचकूला में 7.5 एमएम, रोहतक और जींद में 1.0 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा करनाल में 0.5 एमएम और राजधानी चंडीगढ़ में 21.1 एमएम बारिश हुई.

हरियाणा मौसम अपडेट: शनिवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में मानसून वापसी की तैयारी कर रहा है. 29 सितंबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम साफ रहेगा.

ये भी पढ़ें- अंबाला में जलभराव की समस्या से लोग परेशान, जगाधरी रोड किया जाम, महिलाओं ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप - ambala waterlogging problem

ABOUT THE AUTHOR

...view details