हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में गर्मी ने तोड़े कई सालों के रिकॉर्ड, शिमला में भी छूटे पसीने, ऊना में पारा 46 डिग्री पार - himachal weather - HIMACHAL WEATHER

हिमाचल प्रदेश में इस बार गर्मी से हाल बेहाल है. मौसम विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक ऊना का अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज हुआ है. ये सामान्य तापमान से दो डिग्री अधिक है. गुरुवार को प्रदेश के 12 में से 8 जिले लू की चपेट में रहे.

himachal weather
हिमाचल में गर्मी ने तोड़े कई रिकॉर्ड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 7:38 PM IST

Updated : May 31, 2024, 11:32 AM IST

सुरेन्द्र पॉल, निदेशक मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार गर्मी से हाल बेहाल है. सूरज आसमान से आग उगल रहा है. बारिश ना होने के कारण पहाड़ी इलाकों में लू जैसे हालात बने हुए हैं. इस बार गर्मी ने प्रदेश में कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऊना जिले में तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. भीषण गर्मी के कारण कई इलाकों में प्राकृतिक जल स्त्रोतों के सूखने से पेयजल संकट गहरा गया.

ऊना में 46 डिग्री तापमान पार

मौसम विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक ऊना का अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज हुआ है. ये सामान्य तापमान से दो डिग्री अधिक है. ऊना का तापमान 44 डिग्री से पार नहीं जाता था. वहीं, हमीरपुर के नेरी में तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. हिल्स क्वीन शिमला समेत कांगड़ा और सोलन में तापमान बढ़ने से 11 साल और धर्मशाला में 35 साल का रिकॉर्ड टूटा है. राजधानी शिमला में 31 डिग्री से ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार को प्रदेश के 12 में से आठ जिले लू की चपेट में रहे. चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी पारा बढ़ा है, लेकिन यहां लू जैसे हालात नहीं बने हैं.

ऊना ने 2012 और शिमला ने 2006 का तोड़ा रिकॉर्ड

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला निदेशक सुरेन्द्र पॉल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटो में गर्मी ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. ऊना में 2012 के बाद पहली बार तापमान 46 डिग्री के पार गया है. 2012 में ऊना में 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. शिमला में भी इस साल 2006 के बाद सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है. चिलचिलाती गर्मी की मार से इस बार पहाड़ भी नहीं बच पाए हैं. हालांकि हिमाचल के अधिकतर जंगल भीषण आग की चपेट में हैं, जिसके कारण भी तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

प्रदेश में कब बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. सुरेन्द्र पॉल ने बताया कि प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश भर में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है. दो दिनों में प्रदेशभर के सभी मैदानी, मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, वीरवार को राजधानी शिमला में बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. शिमला में करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई, जिससे तापमान में कमी आई है.

ये भी पढे़ं: शिमला में रेलवे ट्रैक तक पहुंची जंगल की आग, इमरजेंसी में रोकनी पड़ी ट्रेन

ये भी पढे़ं: पेयजल परियोजनाओं में घटा पानी का स्तर, शिमला में गहरा सकता है जल संकट

Last Updated : May 31, 2024, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details