उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्मियों की छुट्टियों में घूमने-फिरने के लिए हो जाइए तैयार, रेलवे चलाएग छह जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें, लखनऊ से होकर गुजरेंगी सभी - summer special trains - SUMMER SPECIAL TRAINS

गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे समर स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. आइए जानिए इनका रूट और समय.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 9:24 PM IST

लखनऊ :गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं और ऐसे में अब पर्यटक पहाड़ी इलाकों की तरफ रुख करेंगे. साथ ही अन्य जो भी पर्यटक स्थल हैं, वहां के लिए भी सैलानी ट्रेनों में सफर करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने भी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. एक दर्जन समर स्पेशल ट्रेनें चलाकर रेलवे प्रशासन यात्रियों को सफर में सुविधा प्रदान करेगा. ये सभी ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरेंगी.

सियालदह- लखनऊ साप्ताहिक समर स्पेशल

ट्रेन नंबर- 03107 सियालदह-लखनऊ साप्ताहिक समर स्पेशल 20 अप्रैल से 29 मई तक सियालदह से रात 12:10 बजे चलकर दूसरे दिन लखनऊ मध्यरात्रि 12:10 बजे पहुंचेगी. वापसी में 03108 लखनऊ-सियालदह साप्ताहिक समर स्पेशल लखनऊ से मध्यरात्रि 1:40 बजे रवाना होगी जो सियालदह दूसरे दिन 11:50 बजे पहुंचेगी.

अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल एक ट्रिप

ट्रेन नंबर-09403 अहमदाबाद-गोरखपुर के लिए अहमदाबाद से 17 अप्रैल को सुबह नौ बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 8:10 बजे लखनऊ और दोपहर दो बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में 09404 गोरखपुर-अहमदाबाद 18 अप्रैल को गोरखपुर से शाम पांच बजे रवाना होकर लखनऊ रात 10:20 बजे और अहमदाबाद दूसरे दिन रात 8:40 बजे पहुंचेगी.

सीएसटीएम-गोरखपुर जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन नंबर-01169 सीएसटीएम-गोरखपुर जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल 19 अप्रैल से 24 मई तक सीएसटीएम से मध्यरात्रि 12:20 बजे चलकर दूसरे दिन तड़के 2:35 बजे लखनऊ और गोरखपुर सुबह 8:20 बजे पहुंचेगी. वापसी में 01170 गोरखपुर-सीएसटीएम साप्ताहिक 20 अप्रैल से 25 मई तक गोरखपुर से दोपहर 11:20 बजे रवाना होकर लखनऊ शाम 4:50 बजे और सीएसटीएम दूसरे दिन रात 11:45 बजे पहुंचेगी.

सीएसटीएम-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन नंबर-01143 सीएसटीएम-गोरखपुर साप्ताहिक 18 अप्रैल से 16 मई तक सीएसटीएम से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लखनऊ शाम 4:30 बजे और गोरखपुर रात 11:30 बजे पहुंचेगी. ये ट्रेन वापसी में 01144 गोरखपुर जं-सीएसटीएम साप्ताहिक 20 अप्रैल से 18 मई तक गोरखपुर से तड़के 3:30 बजे चलकर लखनऊ सुबह 8:55 बजे और सीएसटीएम दोपहर दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी.

गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक समर स्पेशल

ट्रेन नंबर-05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक समर स्पेशल छह मई से एक जुलाई तक गुवाहाटी से रात 8:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लखनऊ रात 11:30 बजे, जम्मूतवी तीसरे दिन शाम 5:35 बजे पहुंचेगी. वापसी में 05655 जम्मू तवी-गुवाहाटी साप्ताहिक समर स्पेशल नौ मई से चार जुलाई तक जम्मूतवी से सुबह 10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लखनऊ तड़के 2:51 बजे व तीसरे दिन दोपहर 1:20 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी

पुणे जं-गोरखपुर समर स्पेशल

ट्रेन नंबर-01419 पुणे जंक्शन-गोरखपुर स्पेशल 20, 24 व 28 अप्रैल को पुणे से सुबह 6:30 बजे रवाना होकर अगले दिन लखनऊ सुबह 9:35 बजे, गोरखपुर दोपहर 2:50 बजे पहुंचेगी. वापसी में 01420 गोरखपुर जं-पुणे जंक्शन समर स्पेशल गोरखपुर से 21, 25, व 29 अप्रैल को शाम 6:20 बजे, लखनऊ रात 11:50 बजे व तीसरे दिन पुणे सुबह 6:40 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें : अब जेब में पैसे नहीं होने पर भी मिलेगा टिकट, जानिए कैसे? - Train Ticket New Rule

यह भी पढ़ें : ट्रेन में ब्रेक लगाने पर भी रेलवे कर रहा लाखों की कमाई, बचा ली 22 लाख रुपए की बिजली - Vande Bharat Train

ABOUT THE AUTHOR

...view details