लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ को लेकर यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर काफी तैयारियां की हैं. इसी के चलते 18 ट्रेनों में सामान्य श्रेणियों के कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. अलग-अलग ट्रेनों में यह सुविधा 10 जनवरी से लेकर एक मार्च तक रहेगी.
इन ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच:उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 14215, 14216 गंगा गोमती एक्सप्रेस (प्रयागराज संगम-लखनऊ-प्रयागराज) में सामान्य श्रेणी के दो-दो कोच 11 व 10 जनवरी, 14209 व 14210 प्रयागराज संगम-लखनऊ-प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के चार-चार कोच 11 व 10 जनवरी, 14233 व 14234 सरयू एक्सप्रेस (प्रयागराज संगम- मनकापुर जंक्शन) में चार-चार सामान्य कोच 10 व 11 जनवरी, 04255 व 04256 प्रयागराज संगम-लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर विशेष में सात-सात कोच 10 जनवरी, 14307 व 14308 प्रयागराज संगम-बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस में चार-चार कोच 13 व 10 जनवरी, 04383 व 04384 प्रयागराज संगम-जौनपुर जंक्शन-प्रयागराज पैसेंजर में चार-चार कोच 11 जनवरी, 14231 व 14232 मनवर संगम एक्सप्रेस (प्रयागराज संगम-बस्ती-प्रयागराज) में चार-चार कोच 13 जनवरी, 04245 व 04246 प्रयागराज संगम-जौनपुर जंक्शन-प्रयागराज पैसेंजर में 10-10 कोच 10 व 11 जनवरी, 14229 व 14230 प्रयागराज संगम- योग नगरी ऋषिकेश-प्रयागराज एक्सप्रेस में छह-छह कोच 12 व 13 जनवरी से लगाए जाएंगे.