मुजफ्फरपुर:अब बिना कैश के भीट्रेनके अंदर यात्री खाना और पानी ले सकते हैं. जिनके पास कैश नहीं होगा, वे भी ट्रेन के अंदर खाने पीने के सामान खरीद सकेंगे. चूंकि, रेलवे भी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है.
पेंट्रीकार में ऑनलाइन भुगतान:डिजिटल भुगतान का ट्रायल सफल होने के बाद वाणिज्य विभाग ने सभी एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के पेंट्रीकार में यूपीआई से भुगतान लेने का निर्देश जारी किया है. यानी रेलगाड़ी से सफर के दौरान यात्रियों को कैश रखने के झंझट से मुक्ति मिल गयी है. कैश नहीं होने के बावजूद पेंट्रीकार से कुछ भी खरीद सकते हैं.
डिमांड पर यूपीआई उपलब्ध कराएंगे मैनेजर:रेलवे के वाणिज्य विभाग ने ट्रेनों के पेंट्रीकार के संवेदकों को यूपीआई रखने का निर्देश जारी किया है. ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को पेंट्रीकार के मैनेजर डिमांड पर यूपीआई उपलब्ध कराएंगे. यह सिर्फ पेंट्रीकार के मैनेजर के पास ही वर्तमान में होगा. वह भी यात्री के डिमांड पर ही उपलब्ध कराया जाएगा.
इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा: यूपीआई का क्यूआर कोड पेंट्रीकार में ही मैनेजर के सीट के पास चिपकाना भी है. मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557-58 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के अलावा 15228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस सहित भी मेल-पैसेंजर ट्रेन में यूपीआई रखने का निर्देश रेलवे के वाणिज्य विभाग ने जारी किया है.