राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मिलेगी वेटिंग से निजात! कंफर्म नहीं है टिकट तो न हो परेशान, रेलवे ने की ये तैयारी - rakshbandhan special train - RAKSHBANDHAN SPECIAL TRAIN

लोगों को ट्रेन में वेटिंग से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के बीच विशेष रेलगाड़ी राखी के पहले चलाने का निर्णय किया है. यह विशेष ट्रेन 04412 हजरत निजामुद्दीन से 14 अगस्त को रवाना होकर 15 अगस्त को इंदौर पहुंचेगी. इसी तरह 04411 इंदौर से 15 अगस्त को रवाना होकर 16 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.

rakshbandhan special train
रेलवे ने दिल्ली और इंदौर के बीच चलाई रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन (Photo ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 12:14 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 2:10 PM IST

कोटा: रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए रेलवे भी विशेष तैयारी कर रहा है. रुटीन में चलने वाली रेलगाड़ियां में काफी वेटिंग है. रेलवे ने अब वेटिंग टिकट के साथ सफर करवाना भी बंद कर दिया है. इसके चलते लोगों को काफी असुविधा हो रही है. ऐसे में रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के बीच विशेष रेलगाड़ी राखी से पहले चलाने का निर्णय किया है.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि यह विशेष ट्रेन 04412 हजरत निजामुद्दीन से 14 अगस्त को रवाना होकर वाया कोटा होते हुए 15 अगस्त को इंदौर पहुंचेगी. इसी तरह 04411 इंदौर से 15 अगस्त को रवाना होकर 16 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. इस राखी स्पेशल ट्रेन में 21 कोच है. इसमें एसएलआर, जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी के कोच है. इंदौर से निजामुद्दीन के बीच यह ट्रेन नो स्टेशनों पर स्टॉपेज करेगी.

पढ़ें: ट्रेन में वेटिंग झेल रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे की इन 12 स्पेशल ट्रेनों में मिलेगा 'टिकट'

मालवीय ने बताया कि ट्रेन उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर व मथुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. यह 14 अगस्त की रात 23:15 पर हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी.अगले दिन सुबह 6:25 पर कोटा पहुंचेगी, 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद 6:35 पर कोटा से रवाना होकर दोपहर 1:00 बजे इंदौर पहुंच जाएगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 04411 इंदौर स्टेशन से 15 अगस्त दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी, रात 21:35 पर कोटा पहुंचेगी, 10 मिनट के हॉट के बाद यह 21:45 पर कोटा से रवाना हो जाएगी और अगले दिन सुबह 4:40 पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.

Last Updated : Aug 8, 2024, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details