कोटा: रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए रेलवे भी विशेष तैयारी कर रहा है. रुटीन में चलने वाली रेलगाड़ियां में काफी वेटिंग है. रेलवे ने अब वेटिंग टिकट के साथ सफर करवाना भी बंद कर दिया है. इसके चलते लोगों को काफी असुविधा हो रही है. ऐसे में रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के बीच विशेष रेलगाड़ी राखी से पहले चलाने का निर्णय किया है.
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि यह विशेष ट्रेन 04412 हजरत निजामुद्दीन से 14 अगस्त को रवाना होकर वाया कोटा होते हुए 15 अगस्त को इंदौर पहुंचेगी. इसी तरह 04411 इंदौर से 15 अगस्त को रवाना होकर 16 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. इस राखी स्पेशल ट्रेन में 21 कोच है. इसमें एसएलआर, जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी के कोच है. इंदौर से निजामुद्दीन के बीच यह ट्रेन नो स्टेशनों पर स्टॉपेज करेगी.