लखनऊ :रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों को कई बार यह धोखा हो जाता है कि लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से उन्हें ट्रेन मिलेगी या फिर लखनऊ जंक्शन से. जब तक वे ट्रेन के बारे में पता करते हैं तब तक कई बार उनकी ट्रेन तक छूट जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जल्द ही लखनऊ के दो स्टेशन एक होने वाले हैं. चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन को जोड़ने की तैयारी हो रही है. इन दोनों स्टेशनों को जमीन और आसमान के रास्ते जोड़ा जाएगा. यात्री एयर कॉन कोर्स के जरिए एक से दूसरे स्टेशन पर आराम से जा सकेंगे. उन्हें बाहर निकलने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इससे उनकी ट्रेन छूटने की नौबत ही नहीं आएगी. रेलवे स्टेशन के साथ ही मेट्रो स्टेशन की भी कनेक्टिविटी सीधे चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन से भी हो जाएगी जिससे यात्री मेट्रो पकड़ने के लिए भी रेलवे स्टेशन के अंदर से ही पहुंच सकेंगे.
एयर कॉनकोर्स के जरिए जोड़ने की तैयारी :लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर बड़ी संख्या में हर रोज यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं. चारबाग रेलवे स्टेशन से हर रोज लगभग 300 से ज्यादा ट्रेनों का आगमन होता है वहीं लखनऊ जंक्शन पर भी दर्जनों ट्रेनों का संचालन होता है. दोनों स्टेशनों से अपनी मंजिल के लिए ट्रेन पकड़ने यात्री पहुंचते हैं. इन दोनों स्टेशनों में यात्रियों को सबसे बड़ा कंफ्यूजन नहीं रहता है कि छोटी लाइन से ट्रेन मिल रही है या फिर बड़ी लाइन से. ऐसे में कंफ्यूजन के चलते कई बार जिस स्टेशन पर यात्री को जाना होता है उससे इतर दूसरे स्टेशन पर पहुंच जाते हैं और यहीं पर उनके सामने कई बार बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है. यात्रियों की ट्रेन तक छूट चुकी है. चारबाग में अतिक्रमण के चलते काफी जाम भी रहता है. ऐसे में अगर किसी की ट्रेन लखनऊ जंक्शन से मिलनी है और वह चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच गया तो बाहर निकलते निकलते और लखनऊ जंक्शन पहुंचते पहुंचते काफी समय लग जाता है. यही स्थिति लखनऊ जंक्शन से चारबाग स्टेशन की तरफ आने पर भी है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए अब रेलवे प्रशासन चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन को जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है. एयर कॉनकोर्स के जरिए जोड़ने की तैयारी है. ऐसा हो जाएगा तो किसी भी यात्री को स्टेशन से बाहर आने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी. दोनों स्टेशन कंबाइंड हो जाएंगे जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.