महराजगंज: जिले के सिसवा बाजार कस्बे की नन्ही बेटी सांची अग्रवाल उर्फ परी लाखों बेटियों के लिए एक प्रेरणा बन कर उभरी है. कथक नृत्य में एक मिनट में 80 चक्कर लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना चुकी सांची को राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है.
इस बीच परी ने राष्ट्रपति को संस्कृत के श्लोक भी सुनाए.सांची को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बधाई दिया है. सांची की उपलब्धि जनपद ही नहीं पूरा देश गौरवान्वित हो रहा है.
मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' से सम्मानित होने पर उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज निवासी सांची अग्रवाल जी को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 26, 2024
आपका शास्त्रीय नृत्य कौशल व संस्कृत श्लोक पाठ करने की प्रतिभा, हमारी सांस्कृतिक… pic.twitter.com/L9mFGEk2EQ
बता दें कि सिसवा नगर कस्बे के व्यवसाई मोहित अग्रवाल व इंजिनियर स्तुति अग्रवाल की पुत्री सांची अग्रवाल 'परी' को श्लोकमंत्र भाषण चित्रकला गायकी व नृत्य में महारथ हासिल है. लखनऊ महोत्सव में कत्थक नृत्य में एक मिनट में 80 चक्कर लगाकर सांची अग्रवाल परी इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में नाम दर्ज कराया था. परी ने एक मिनट में 13 संस्कृत श्लोक सुनाने का भी रिकॉर्ड बनाया है. अयोध्या में प्रभु राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अपनी प्रतिभागिता देने वाली परी मात्र आठ साल में ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुकी है.
President Droupadi Murmu conferred the Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar on 17 children for their exceptional achievements at a ceremony held at Rashtrapati Bhavan Cultural Centre. The President said that examples of patriotism among award-winning children reinforce our faith… pic.twitter.com/BD94KqE3b0
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 26, 2024
उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताह परी के परिजनों को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से सांची को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किए जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर सांची अपने पिता मोहित अग्रवाल व माता स्तुति अग्रवाल के साथ दिल्ली पहुंची. जहां बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान के कार्यक्रम में राष्ट्रपति सांची को सम्मानित किया.
LIVE: President Droupadi Murmu's address at the presentation of Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar at Rashtrapati Bhavan, New Delhi https://t.co/B932MpYWdV
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 26, 2024