कोटा:रेलवे ने नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. यह ट्रेन कोटा होकर चलेगी और दोनों तरफ से दो-दो फेरे करेगी. यह विशेष ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी और इसमें थर्ड एसी के ही सभी कोच लगाए गए हैं.
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन नम्बर 04001 नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच एसी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन 12 और 15 नवंबर को दिल्ली से रवाना होगी. ट्रेन नई दिल्ली से रात 10:40 बजे प्रस्थान कर कोटा अगले दिन सुबह 06:40 बजे आएगी. यहां से रवाना होकर रात 09:00 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी. यही ट्रेन वापसी में मुबई सेंट्रल से 13 और 16 नवंबर को रवाना होगी.
पढ़ें: छठ पूजा के बाद पटना से कोटा के बीच आने-जाने के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, वेटिंग से मिलेगी निजात
स्पेशल ट्रेन मुम्बई सेंट्रल से रात 11:30 बजे प्रस्थान कर कोटा अगले दिन दोपहर 1 बजे आएगी और यहां से रवाना होकर रात 8:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसमें 20 वातानुकूलित थर्ड एसी, इकोनॉमी कोच व 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगे.यह ट्रेन पलवल, मथुरा, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशन पर रुकेगी.
बांद्रा हिसार के बीच भी स्पेशल ट्रेन:हिसार से बांद्रा के बीच स्पेशल रेल चलेगी. यह ट्रेन नंबर 04725 हिसार से सुबह 5:50 बजे सोमवार को रवाना हुई. कोटा शाम 4:35 बजे पहुंची और मुंबई 12 नवंबर को सुबह 7:20 पर पहुंचेगी. इसी प्रकार यह ट्रेन बांद्रा से 12 नवम्बर सुबह 9:30 बजे रवाना होगी, यह कोटा में रात 11:35 बजे पहुंचेगी. अगले दिन 13 नवंबर को हिसार में सुबह 11.35 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में सभी श्रेणी के 21 कोच है.