उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस से रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया निरस्त, दो ट्रेनों के रूट में परिवर्तन - RAILWAY NEWS

यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से जारी किया गया नया शेड्यूल.

ट्रेन
ट्रेन (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

वाराणसी:पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता के लिए उत्तर रेलवे के बालामऊ स्टेशन यार्ड रिमाडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक का कार्य किया जा रहा है. इस कारण लगभग 10 गाड़ियों को रद किया गया है. वहीं, दो गाड़ियों के मार्ग (रूट) में परिवर्तन एवं दो गाड़ियों को रीशेड्यूल किया गया है.

ये ट्रेनें रद

  • बनारस से 14 एवं 16 फरवरी, को चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस रद्दरहेगी. यह गाड़ी 15 एवं 17 फरवरी, को भी कोहरे के कारण पूर्व में रदकी गई है.
  • देहरादून से 15 एवं 17 फरवरी को चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस रद्दरहेगी. यह गाड़ी 16 एवं 18 फरवरी, को भी कोहरे के कारण पूर्व में रद की गई है.
  • बनारस से 15, 16 एवं 17 फरवरी, को चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी. यह गाड़ी 14 एवं 18 फरवरी, 2025 को भी कोहरे के कारण पूर्व में रदकी गई है.
  • नई दिल्ली से 16, 17 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस रद्द रहेगी. यह गाड़ी 15 एवं 19 फरवरी, 2025 को भी कोहरे के कारण पूर्व में रद की गई है.
  • बनारस से 16 फरवरी, 2025 को चलने वाली 22541 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 22542 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • हावड़ा 13 से 18 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी. यह गाड़ी 16 फरवरी, 2025 को भी कोहरे के कारण पूर्व में रद की गई है.
  • काठगोदाम 15 से 20 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. यह गाड़ी 18 फरवरी, 2025 को भी कोहरे के कारण पूर्व में रद की गई है.
  • किशनगंज से 14, 16 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस रद रहेगी.
  • अजमेर से 17, 18 एवं 20 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस रद रहेगी.


इनके रूट में बदलाव किया

  • मुजफ्फरपुर से 15 से 18 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नहीं रूकेगी.
  • आनन्द विहर टर्मिनस से 15 से 18 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नहीं रूकेगी.

    ये ट्रेनें हुई रीशेड्यूल
  • जम्मूतवी से 18 फरवरी को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
  • सिंगरौली से 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15073 सिंगरौंली-टनकपुर एक्सप्रेस सिंगरौंली से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
  • शक्तिनगर से 14 एवं 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस शक्तिनगर से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details