ETV Bharat / state

लेखपाल के अपहरण के 18 दिन; संदिग्ध से पूछताछ के बाद नाले से सिर और कपड़े बरामद - ACCOUNTANT KIDNAPPING CASE BAREILLY

जांच में जुटी पुलिस, कपड़ों से शिनाख्त की कोशिश, संदिग्ध से पूछताछ जारी.

लेखपाल मनीष कश्यप का 27 नवंबर को हो गया था अपहरण.
लेखपाल मनीष कश्यप का 27 नवंबर को हो गया था अपहरण. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

बरेली : फरीदपुर तहसील में तैनात लेखपाल मनीष कश्यप के 27 नंबर को अपहरण के बाद पुलिस लगातार तलाश में जुटी है. इस बीच एक आरोपी की निशानदेही पर कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास नाले से नर कंकाल के कुछ अंश और कपड़े बरामद किए गए हैं, जिससे अनहोनी की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इसकी पहचान करने में जुटी हुई है.

लेखपाल मनीष कश्यप का 27 नवंबर को हो गया था अपहरण. (Video Credit; ETV Bharat)

लेखपाल मनीष कश्यप हर रोज की तरह 27 नवंबर को भी फरीदपुर तहसील में ड्यूटी पर निकले थे, उसके बाद लौट कर नहीं आए. परिजनों ने फरीदपुर तहसील के ही एक ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लेखपाल की तलाश शुरू कर दी थी. लेखपाल मनीष कश्यप की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई थीं. इसी दौरान कई संदिग्धों को पड़कर पूछताछ भी की गई.

इसी दौरान पुलिस ने एक आरोपी को शक के आधार पर जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास एक नाले से मानव शरीर के कुछ अंश और कपड़े बरामद किए गए. इससे अनहोनी की आशंका को बल मिला है. बरामदगी में खोपड़ी और कुछ हड्डियां हैं, इसके साथ कुछ कपड़े भी मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि लेखपाल की हत्या करने के बाद लाश फेंकी गई होगी.

इस बारे में क्षेत्राधिकार फरीदपुर आशुतोष सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 27 नवंबर से लापता लेखपाल की तलाश में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. इसी के तहत एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जब पूछताछ हुई तो उसकी निशानदेही पर मिर्जापुर के पास एक नाले से नर कंकाल के अंश और कपड़े बरामद किए हैं. बरामद कपड़ों से पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. आरोपी से पूछताछ भी जारी है.

यह भी पढ़ें : बरेली SSP की बड़ी कार्रवाई; लापरवाही बरतने पर 3 दारोगा सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड - BAREILLY SSP ACTION

बरेली : फरीदपुर तहसील में तैनात लेखपाल मनीष कश्यप के 27 नंबर को अपहरण के बाद पुलिस लगातार तलाश में जुटी है. इस बीच एक आरोपी की निशानदेही पर कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास नाले से नर कंकाल के कुछ अंश और कपड़े बरामद किए गए हैं, जिससे अनहोनी की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इसकी पहचान करने में जुटी हुई है.

लेखपाल मनीष कश्यप का 27 नवंबर को हो गया था अपहरण. (Video Credit; ETV Bharat)

लेखपाल मनीष कश्यप हर रोज की तरह 27 नवंबर को भी फरीदपुर तहसील में ड्यूटी पर निकले थे, उसके बाद लौट कर नहीं आए. परिजनों ने फरीदपुर तहसील के ही एक ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लेखपाल की तलाश शुरू कर दी थी. लेखपाल मनीष कश्यप की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई थीं. इसी दौरान कई संदिग्धों को पड़कर पूछताछ भी की गई.

इसी दौरान पुलिस ने एक आरोपी को शक के आधार पर जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास एक नाले से मानव शरीर के कुछ अंश और कपड़े बरामद किए गए. इससे अनहोनी की आशंका को बल मिला है. बरामदगी में खोपड़ी और कुछ हड्डियां हैं, इसके साथ कुछ कपड़े भी मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि लेखपाल की हत्या करने के बाद लाश फेंकी गई होगी.

इस बारे में क्षेत्राधिकार फरीदपुर आशुतोष सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 27 नवंबर से लापता लेखपाल की तलाश में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. इसी के तहत एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जब पूछताछ हुई तो उसकी निशानदेही पर मिर्जापुर के पास एक नाले से नर कंकाल के अंश और कपड़े बरामद किए हैं. बरामद कपड़ों से पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. आरोपी से पूछताछ भी जारी है.

यह भी पढ़ें : बरेली SSP की बड़ी कार्रवाई; लापरवाही बरतने पर 3 दारोगा सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड - BAREILLY SSP ACTION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.