हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! किसान आंदोलन के कारण आज कई ट्रेनों को किया गया रद्द, आप भी चेक कर लें स्टेटस - TRAIN CANCELED IN HARYANA

हरियाणा में किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें...

TRAIN CANCELED IN AMBALA
यात्रीगण कृपया ध्यान दें (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2024, 7:14 AM IST

Updated : Dec 30, 2024, 10:06 AM IST

अंबाला: किसान आंदोलन के कारण आज कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कुछ को आंशिक रद्द किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे में संचालित कई रेल प्रभावित होगी.

दरअसल रेलवे ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस सहित 80 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला लिया है. इस बीच 10 ट्रेनों को बीच रास्ते के स्टेशन पर रद्द किया जाएगा जबकि 16 ट्रेनों को बीच रास्ते रोककर चलाया जाएगा.

अंबाला में ट्रेन प्रभावित (ETV Bharat)

ये ट्रेनें होगी प्रभावित:

  • गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को बठिंडा से संचालित होगी
  • गाड़ी संख्या 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 14527, बठिंडा-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 14528, श्रीगंगानगर-बठिंडा रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 19411, साबरमती- दौलतपुर चौक रेल सेवा दिनांक 29.12.24 को साबरमती से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा कुरुक्षेत्र तक संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती रेल सेवा दिनांक 29.12.24 को दौलतपुर चौक से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा कुरुक्षेत्र से संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 14795, भिवानी-कालका रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द.
  • गाड़ी संख्या 14796, कालका-भिवानी रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द.
  • गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा दिल्ली कैंट तक संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 20978, चंडीगढ़-अजमेर वंदे भारत रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को चंडीगढ़ से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा दिल्ली कैंट से संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 14735, श्री गंगानगर-अंबाला रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द.
  • गाड़ी संख्या 04755, बठिंडा-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द.
  • गाड़ी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-बठिंडा रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द.
  • गाड़ी संख्या 04754, श्रीगंगानगर-बठिंडा रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द.
  • गाड़ी संख्या 04753, बठिंडा-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द.
  • गाड़ी संख्या 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ़ रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द.
  • गाड़ी संख्या 14602, हनुमानगढ़-फिरोजपुर रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्री गंगानगर रेल सेवा दिनांक 31.12.24 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा से संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 12482, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द.

ये भी पढ़ें:क्या ट्रेन टिकट की कीमतों में होगी बढ़ोतरी? संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा? जानें

Last Updated : Dec 30, 2024, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details