पटना: रंगो का त्योहार होली जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. बाहर से आने वाले लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. घर लौट के लिए बिहारियों को टिकट लेने के लिए मारामारी करनी पड़ रही है.
जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी: ऐसे मैं पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से और ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा कई और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.
10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन:उन्होंने बताया कि अब तक 21 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा चुकी है. वहीं, अब जबलपुर, भोपाल, इंदौर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर एवं उधना से पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने गुजरने वाली और 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट-
1. गाड़ी सं. 01705 जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल, जबलपुर से 19 एवं 26 मार्च को 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी सं. 01706 दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल दानापुर से 20 एवं 27 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
2. गाड़ी सं. 01663 रानी कमलापति-दानापुर होली स्पेशल, रानी कमलापति से 18, 23 एवं 27 मार्च को 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 01662 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल, दानापुर से 19, 24 एवं 28 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.
3. गाड़ी सं. 09817 सोगरिका (कोटा)-दानापुर होली स्पेशल, सोगरिका से 17, 21 एवं 25 मार्च को 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 09818 दानापुर-सोगरिका होली स्पेशल, दानापुर से 18, 22 एवं 26 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.25 बजे सोगरिका पहुंचेगी.
4. गाड़ी सं. 04811 भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर स्पेशल, भगत की कोठी से 20 एवं 27 मार्च को 17.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 04812 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल, दानापुर से 21 एवं 28 मार्च को 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.