बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली पर बिहार आने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा, रेलवे ने 10 और जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का लिया फैसला - Holi Special Train

Holi Special Train: होली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 10 और जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेनें जबलपुर, भोपाल, इंदौर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर से बिहार की ओर आएगी.

Holi Special Train
होली पर बिहार के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 3:56 PM IST

पटना: रंगो का त्योहार होली जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. बाहर से आने वाले लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. घर लौट के लिए बिहारियों को टिकट लेने के लिए मारामारी करनी पड़ रही है.

जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी: ऐसे मैं पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से और ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा कई और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन:उन्होंने बताया कि अब तक 21 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा चुकी है. वहीं, अब जबलपुर, भोपाल, इंदौर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर एवं उधना से पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने गुजरने वाली और 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट-

1. गाड़ी सं. 01705 जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल, जबलपुर से 19 एवं 26 मार्च को 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी सं. 01706 दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल दानापुर से 20 एवं 27 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

2. गाड़ी सं. 01663 रानी कमलापति-दानापुर होली स्पेशल, रानी कमलापति से 18, 23 एवं 27 मार्च को 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 01662 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल, दानापुर से 19, 24 एवं 28 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

3. गाड़ी सं. 09817 सोगरिका (कोटा)-दानापुर होली स्पेशल, सोगरिका से 17, 21 एवं 25 मार्च को 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 09818 दानापुर-सोगरिका होली स्पेशल, दानापुर से 18, 22 एवं 26 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.25 बजे सोगरिका पहुंचेगी.

4. गाड़ी सं. 04811 भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर स्पेशल, भगत की कोठी से 20 एवं 27 मार्च को 17.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 04812 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल, दानापुर से 21 एवं 28 मार्च को 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

5. गाड़ी सं. 09033 उधना-बरौनी स्पेशल, उधना से 20 एवं 27 मार्च, (बुधवार) को 20.35 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 22.25 बजे पटना जं. रूकते हुए शुक्रवार को 03.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. गाड़ी सं. 09034 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 22 एवं 29 मार्च(शुक्रवार) को 09.25 बजे प्रस्थान कर 12.55 बजे पटना जं. रूकते हुए शनिवार को 19.45 बजे उधना पहुंचेगी.

6. गाड़ी सं. 05537 दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल, दरभंगा से 16, 23 एवं 30 मार्च को 13.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी. गाड़ी सं. 05538 दौराई-दरभंगा स्पेशल, दौराई से 17, 24 एवं 31 मार्च को 23.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

7. गाड़ी सं. 04813 ,04814 बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल (डीडीयू-गया-कोडरमा- धनबाद के रास्ते) - गाड़ी सं. 04813 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल बाड़मेर से 19 एवं 26 मार्च को 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी .गाड़ी सं. 04812 हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल हावड़ा से 21 एवं 28 मार्च को 15.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 04.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी.

8. गाड़ी सं. उदयपुर सिटी-कटिहार स्पेशल, उदयपुर सिटी से 19 एवं 26 मार्च को 16.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.40 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रूकते हुए तीसरे दिन 2.45 बजे कटिहार पहुंचेगी. गाड़ी सं. 09624 कटिहार-उदयपुर सिटी स्पेशल कटिहार से 21 एवं 28 मार्च को 15.00 बजे प्रस्थान कर 21.15 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रूकते हुए तीसरे दिन 04.15 बजे उदपुर सिटी पहुंचेगी.

9. गाड़ी सं. 09013 उधना-मालदा टाउन स्पेशल उधना से 21 एवं 28 मार्च (गुरूवार) को 23.05 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 01.40 बजे पटना जं. रूकते हुए 09.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेग . गाड़ी सं. 09014 मालदा टाउन-उधना स्पेशल मालदा टाउन से 24 एवं 31 मार्च (रविवार) को 09.05 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे पटना जं. रूकते हुए सोमवार को 23.55 बजे उधना पहुंचेगी.

10. गाड़ी सं. 09335 इंदौर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल इंदौर से 15, 22 एवं 29 मार्च (शुक्रवार) को 23.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को 06.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी. गाड़ी सं. 09336 हावड़ा-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल हावड़ा से 17, 24 एवं 31 मार्च (रविवार) को 17.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर पहुंचेगी.

इसे भी पढ़े- होली पर घर आने की नो टेंशन! 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का हो रहा परिचालन, अभी बुक करें टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details