दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Railway Trade Union Election: 11 साल बाद चुनाव में उत्साह से मतदान कर रहे कर्मचारी, जानिए क्या है उनके मुद्दे

-11 साल बाद रेलवे ट्रेड यूनियन के चुनाव, उत्साह से कर्मचारी डाल रहे वोट

उत्साह से रेल कर्मचारी कर रहे मतदान
उत्साह से रेल कर्मचारी कर रहे मतदान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 17 hours ago

Updated : 15 hours ago

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में ट्रेड यूनियन के चुनाव में रेल कर्मचारियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. देशभर में रेलवे ट्रेड यूनियन का चुनाव 4 दिसंबर सुबह 8 बजे से शुरू हुआ. इसके लिए 5 और 6 दिसंबर को भी मतदान होना है. कर्मचारी उत्साह से मतदान कर रहे हैं. निजीकरण के विरोध करने वाली यूनियन को रेलवे कर्मचारी ज्यादा मतदान कर रहे हैं. रेल मंत्रालय की तरफ से मतदान के लिए रेलवे स्टेशन वर्कशॉप और अन्य कार्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है, जिससे रेल कर्मचारी सुगमता से मतदान कर सकें.

नई दिल्ली में डीआरएम ऑफिस के अंदर मतदान केंद्र से मतदान कर बाहर निकले रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनुज कुमार ने बताया कि उन्होंने कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने वाली यूनियन को अपना मत दिया है. रेल कर्मचारी दिनेश चंद्र ने कहा कि एनआरएमयू रेलवे कर्मचारियों की सीटों के लिए पिछले 100 साल से काम कर रही है. पहले ओल्ड पेंशन स्कीम लागू थी इसके लिए यूनियन की तरफ से काफी संघर्ष किया गया. इसके बाद सरकार ने यूपीएस लागू की. हालांकि इसमें भी अभी कई संशोधन किए जाने हैं.

उत्साह से रेल कर्मचारी कर रहे मतदान (etv bharat)

रेलवे में ऑफिस सुपरिटेंडेंट ममता राणा ने बताया कि यूनियन के अच्छे कार्यों को देखते हुए प्रदान किया है रेलवे के पर्सनल ब्रांच में कार्यरत सोनिया कश्यप का कहना है कि रेलवे कर्मचारियों के साथ कई तरीके के इशू रहते हैं. यूनियन सरकार से बात करती है. लंबे समय से रेलवे में प्राइवेटाइजेशन का काम चल रहा है. इन सब चीजों को लेकर रेलवे कर्मचारी परेशान रहते हैं.

इन शहरों में बनाए गए मतदान केंद्र:उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि उत्तर रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए 4 दिसंबर से मतदान शुरू हो गया है. 5 और 6 दिसम्बर को भी मतदान होगा. जिससे रनिंग स्टाफ भी मतदान कर सकें. इस चुनाव में उत्तर रेलवे के लगभग 1, 24, 224 रेलकर्मी 210 मतदान बूथों पर अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान की प्रक्रिया उत्तर रेलवे के विभिन्न मंडलों और यूनिट्स द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों पर हो रही है. मतदान केंद्र दिल्ली, अम्बाला, लखनऊ, फिरोजपुर, मुरादाबाद, चारबाग लखनऊ, आलमबाग लखनऊ, जगाधरी, अमृतसर, कश्मीरी गेट (निर्माण), उधमपुर श्रीनगर बारामुला रेल लिंक (जम्मू), और प्रधान कार्यालय (सभी पुल इकाइयां) जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर बनाए गए हैं.

रेलवे ट्रेड यूनियन के चुनाव (ETV Bharat)

विशेष रेल सुविधा पास जारी:हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सभी रेलकर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा है कि जो कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बाहर से आएंगे, उन्हें विशेष रेल सुविधा पास जारी किए गए हैं, ताकि वे निर्धारित मतदान बूथों तक पहुंच सकें. इसके अतिरिक्त, उत्तर रेलवे के कार्मिक विभाग ने एक मोबाइल एप्लिकेशन भी विकसित किया है, जिसके माध्यम से कर्मचारी अपनी एचआरएमएस आईडी या पीएफ नंबर का उपयोग करके अपने मतदान केंद्र का पता लगा सकते हैं. इन चुनावों में शामिल प्रमुख यूनियनों में नॉर्दन रेलवे एम्पलाइज यूनियन, नार्दन रेलवे मेंस यूनियन, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन, उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन, और उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन शामिल हैं. वहीं, मतदान की मतगणना 12 दिसम्बर को होगी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : 15 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details