बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेलवे टिकट पर लिखे इस कोड का क्या है मतलब? समय रहते जान लें, नहीं तो यात्रा के दौरान भरना पड़ेगा जुर्माना - Railway Ticket Code Word Meaning - RAILWAY TICKET CODE WORD MEANING

Train Ticket: ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट तो जरूर खरीदी होगी लेकिन क्या आपको टिकट पर लिखे गए कुछ कोर्ड वर्ड का मतलब पता है. अगर नहीं पता तो यह खबर आपके लिए हैं. कोर्ड वर्ड की जानकारी के बाद कई तरह के जुर्माने से बच सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

ट्रेन टिकट में कोर्ड वर्ड का मतलब
ट्रेन टिकट में कोर्ड वर्ड का मतलब (Concept Image)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 8:05 AM IST

पटनाःभारतीय रेल देश का सबसे बड़ा नेटवर्क है. करोड़ों रेल यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं. फेस्टिवल के समय में तो रेल यात्री पहले से टिकट लेना शुरू कर देते हैं .जब ट्रेनों में सीट फुल हो जाती है तो कई यात्रि वेटिंग लिस्ट का टिकट लेते हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि वेटिंग टिकट पर कई तरह के कोड लिखे होते है और इस कोड का क्या मतलब है?

कोड वर्ड का मतलब क्या है? टिकट पर लिखे गए कोड का कुछ न कुछ मतलब होता है. इसके बारे में कोई और नहीं बल्कि रेलवे विभाग में काम करने वाले कर्मचारी बता रहे हैं. पटना जंक्शन पर टिकट काउंटर कर्मचारी विजय कुमार ने इसके बारे में खास जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेलवे टिकट में कोड वर्ड का मतलब क्या है?

वेटिंग लिस्ट होने पर क्या करें? विजय कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों को वेटिंग लिस्ट में अगर टिकट मिलता है तो इससे घबराना नहीं चाहिए. कई बार कंफर्म टिकट वाले यात्री अपना टिकट रद्द कर देते हैं. ऐसे में वेटिंग लिस्ट में पहले स्थान पर रहने वाले यात्रियों का टिकट कंफर्म हो जाता है. उन्होंने बताया कि रेल टिकट में कई प्रकार की वेटिंग लिस्ट होती है और हर टिकट पर अलग कोड लिखा होता है.

"एक साथ चार व्यक्ति की टिकट बुकिंग की जाती है तो एक PNR नंबर होता है. उस स्थिति में अगर दो लोगों का कंफर्म सीट हो जाता है तो उस दरमियां चारों लोग बैठ यात्रा कर सकते हैं. IRCTC के वेबसाइट से टिकट बुकिंग में वेटिंग है और कंफर्म नहीं हुआ तो यह कैंसिल हो जाएगा. रेलवे काउंटर से लिया गया वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो भी यात्रा कर सकते हैं लेकिन सीट नहीं मिलेगी."-विजय कुमार, टिकट काउंटर कर्मचारी

WL का अर्थः WL यानि वेटिंग लिस्ट, यह वेटिंग लिस्ट का सबसे आम कोड होता है. इस कोड का मतलब है कि आपका वेटिंग टिकट कंफर्म होने की संभावना सबसे अधिक होती है. इसमें आपको आरएसी (RAC ) भी मिल सकता है. RAC का मतलब रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन है. एक बर्थ पर दो पैसेंजर को यात्रा कराया जा सकता है. यानि आधी सीट मिलेगी.

TQWL का अर्थःTQWLकोड का मतलब है तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट है. तत्काल में जब लोग टिकट बुकिंग करते हैं और वेटिंग लिस्ट में टिकट मिलती है. इसको तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट कहते हैं. इस कोड का मतलब साफ है कि इसमें टिकट कंफर्म होने का चांस बहुत कम होता है.

RLWL का अर्थः RLWL यानिरिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट होता है. इस कोड से यह पता चलता है कि यह छोटे स्टेशनों के बर्थ का कोटा है. जिस स्टेशन का आपने टिकट लिया है. रेल यात्री उक्त स्टेशन के बीच का कंफर्म टिकट कैंसिल करते हैं. तभी आपका टिकट कंफर्म होगा. ऐसे में टिकट कंफर्म होने का चांस बहुत ज्यादा है.

RSWL का अर्थः यानि रोडसाइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट. इस कोड का मतलब होता है कि जब कोई टिकट ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से उसके पास पड़ने वाली स्टेशनों के लिए टिकट बुक करता है तो इस टिकट पर इसी तरह का कोड लिखा रहता है. ऐसी टिकट की कंफर्म होने की चांस कम रहता है.

PQWL का अर्थः पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट, किसी लंबी दूरी की ट्रेन के बीच स्टेशनों पर चढ़ने वाले पैसेंजर को दिया जाता है. यह टिकट ट्रेन रूट के बीच छोटे स्टेशनों से वेटिंग टिकट लेने पर मिलता है. इस टिकट का कंफर्म होने का चांस बहुत कम होता है.

यह भी पढ़ेंःदानापुर मंडल में बेटिकट यात्रियों से वसूला गया 1 करोड़ रुपए जुर्माना, जारी रहेगा चेकिंग अभियान - Ticket Checking Campaign

ABOUT THE AUTHOR

...view details