कोडरमा: गुजरता हुआ साल 2024 कोडरमा में रेलवे की आधारभूत संरचना में अभूतपूर्व विकास के लिए जाना जाएगा. यहां न सिर्फ एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस स्टेशन भवन बनकर करीब-करीब तैयार हो गया है, बल्कि इस गुजरते साल में कोडरमा समेत आसपास के लोगों को चार-चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा कई वीआईपी ट्रेनों की सौगात भी मिली है.
पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोडरमा में रेलवे के क्षेत्र में यह कायाकल्प किया जा रहा है. रेलवे के क्षेत्र में हो रहे बदलाव से कोडरमा के लोग खासे उत्साहित हैं और इसके लिए पीएम मोदी समेत सांसद अन्नपूर्णा देवी का आभार जता रहे हैं.
धनबाद रेल मंडल का कोडरमा स्टेशन राज्य के महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है, साथ ही विभिन्न प्रदेशों में आवागमन की दृष्टिकोण से यह काफी अहम है. धनबाद रेल मंडल में सबसे ज्यादा राजस्व देने के मामले में भी कोडरमा दूसरे पायदान पर है.
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोडरमा का नया स्टेशन भवन जो करीब करीब तैयार हो चुका है, उसमें यात्रियों के साथ-साथ पर्यटकों के ठहरने की भी व्यवस्था की जाएगी. यहां पार्किंग से लेकर सुसज्जित कैफेटेरिया भी बनेगा. लोग स्टेशन आकर यहां पर प्रतीक्षालय में ट्रेनों का इंतजार भी कर सकेंगे. अब उनको खड़े होकर ट्रेनों की प्रतीक्षा नहीं करना पड़ेगी. ऐसी तमाम सुविधाएं कोडरमा में बहाल करने की तैयारी चल रही है.