नई दिल्ली:दिवाली और छठ पूजा पर हर साल अपने-अपने घर जाने के लिए दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें असुविधा से बचाना रेलवे के लिए काफी चुनौतीपूर्ण कार्य होता है. ऐसे में रेलवे को इसके लिए हर साल रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ती है. इस व्यवस्था के अंतर्गत इस बार उत्तर रेलवे ने प्लेटफार्मों पर भीड़ को कम करने के लिए प्रस्थान पूर्व प्रतीक्षा अवधि के दौरान भीड़ को सर्कुलेटिंग एरिया में रखने के लिए पंडाल का निर्माण किया है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार टर्मिनल पर "यात्री होल्डिंग एरिया" (पंडाल) का निर्माण 72,000 वर्ग फुट टेंट युक्त क्षेत्र, नई दिल्ली के अजमेरी गेट साइड में 59,164 वर्ग फुट क्षेत्र और आनंद विहार टर्मिनल में 12,360 वर्ग फुट क्षेत्र किया जा रहा है. जबकि 2023 में ये एरिया लगभग 29,000 वर्ग फीट था. नई दिल्ली के अजमेरी गेट साइड में 20,000 वर्ग फुट क्षेत्र और आनंद विहार टर्मिनल में लगभग 8,500 वर्ग फुट क्षेत्र था.
पिछले साल की तुलना में इस बार नई दिल्ली में टेंट का क्षेत्रफल 3 गुना तथा आनंद विहार टर्मिनल में टेंट का क्षेत्रफल 1.5 गुना अधिक है.
पंडाल का एक हिस्सा रिजर्व सीट वालों के लिए, दूसरा हिस्सा अनरिजर्व्ड के लिए
पंडाल का एक भाग आरक्षित टिकट वाले यात्रियों के लिए होगा तथा दूसरा भाग अनारक्षित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए होगा. पूछताछ एवं आरक्षण सहायता काउंटर 'क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूँ' काउंटर नई दिल्ली पर 05 और आनंद विहार टर्मिनल पर 03 काउंटर बनाये जा रहे हैं. नई दिल्ली पर पिछले साल की तुलना में दो अधिक और आनंद विहार टर्मिनल पर पिछले साल की तुलना में एक अधिक हैं.
आरपीएफ स्टाफ के लिए स्टॉल नई दिल्ली पर 03 और आनंद विहार टर्मिनल पर 03 बनाया गया है जिसमे टिकट, पीने का पानी, शौचालय और भोजन के लिए पर्याप्त सुविधा होगी. पेयजल के बूथ नई दिल्ली पर 10 नल और आनंद विहार टर्मिनल पर 10 नल बनाए गए हैं. मोबाइल शौचालय ब्लॉक (नई दिल्ली में 10 सीट वाले 02 मोबाइल शौचालय, एक पुरुष के लिए और एक महिला के लिए तथा आनंद विहार टर्मिनल में 10 सीट वाले 02 मोबाइल शौचालय, एक पुरुष के लिए और एक महिला के लिए रखे गए हैं.
नई दिल्ली-आनंद विहार टर्मिनल में दो-दो खानपान स्टॉल संचालित किए जाएंगे
- मनोरंजन/ इंफोटेनमेंट के लिए अनाउंसमेंट और मनोरंजन के लिए ऑडियो कन्ट्रोल की स्थापना की गई है
- छठ पूजा श्रद्धालुओं के लिए छठ से संबंधित फिल्मों और भक्ति गीतों के लिए एलईडी वॉल लगाए गए हैं.
- पंडाल में ऑटोमेटिक अनाउंसमेंट के लिए अतिरिक्त हॉर्न स्पीकर की सुविधा दी गई है
- चिकित्सा/प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी.