बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान से लौट रही लोगों की मुस्कान, अब तक 2 करोड़ से ज्यादा के मोबाइल लौटाए गये - पटना पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान

Rail Police Operation Muskan: बिहार पुलिस ने अपनी शानदार पहल ऑपरेशन मुस्कान के तहत ऐसे कई लोगों के चेहरे की मुस्कान लौटाई है जिनके मोबाइल या तो चोरी हो गये थे या खो गये थे. 1 जनवरी 2023 से शुरू किए गये इस अभियान के तहत अभी तक 2 करोड़ 55 हजार रुपये के मोबाइल सेट लोगों को लौटाए जा चुके हैं. पढ़िये पूरी खबर.

ऑपरेशन मुस्कान
ऑपरेशन मुस्कान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 4:45 PM IST

बिहार पुलिस का अभियान

पटनाःआम हो या खास, आज मोबाइल हर आदमी की जरूरत बन गया है. बैंक अकाउंट डिटेल से लेकर कई दूसरी अहम जानकारियां अब मोबाइल में ही सेव रहती हैं ऐसे में मोबाइल के खोने या फिर चोरी हो जाने पर आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से बिहार पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान शुरूकिया, जिसके तहत अभी तक 2 करोड़ 55 हजार के मोबाइल उनके सही मालिकों को लौटाए गये हैं.

ऑपरेशन मुस्कान

जीआरपी ने लौटाए 101 मोबाइलः ऑपरेशन मुस्कान के तहत जीआरपी पटना ने बुधवार को 101 मोबाइल उनके असली मालिक को लौटाए.इन मोबाइल सेट की कीमत करीब 15 लाख 15 हजार रुपये है. दरअसल मोबाइल खोने और चोरी होने की घटनाओं को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया था, जिसके तहत सभी जिलों के एसपी के साथ-साथ रेल पुलिस एसपी को भी लोगों के खोए हुए मोबाइल उनतक पहुंचाने के निर्देश दिए गये थे.

2 करोड़ से अधिक के मोबाइल लौटाए गयेःऑपरेशन मुस्कान के तहत रेलवे पुलिस ने 1 जनवरी 2023 से लेकर 28 फरवरी 2024 तक करीब 1337 मोबाइल रिकवर किए और फिर उनके असली मालिकों को लौटाए. इन सभी मोबाइल सेट की कीमत करीब 2 करोड़ 55 हजार रुपये बताई गयी है.

पुलिस ने लौटाए मोबाइल

लगातार जारी है ऑपरेशन मुस्कानः पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि ''पटना स्टेशन पर और ट्रेन में आए दिन लोगों के मोबाइल गुम हो जाते हैं या फिर चोरी हो जाते है.जिसको ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद कर उन्हें असली धारकों को बुलाकर उन्हें सौंपा जाता है. उसी कड़ी में आज 101 मोबाइल असली धारकों को वापस किया गया है.'' रेल एसपी ने कहा कि ये मुहिम लगातार जारी रहेगी.

ऑपरेशन मुस्कान से चेहरे पर लौटी खुशी :मोबाइल खोते ही लोगों को कई अहम जानकारियों से हाथ धोना पड़ता है. मोबाइल के चोरी होने या खो जाने के बाद शायद ही लोग उसके मिलने की उम्मीद लगाते हैं. लेकिन पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल रिकवर कर उन्हें असली मालिकों तक पहुंचाकर लोगों की मुस्कान लौटा रही है.

ये भी पढ़ेंः पटना में ऑपरेशन मुस्कान के तहत दिया गया 1.7 करोड़ का मोबाइल, 154 धारकों के चेहरे पर आई खुशी

Last Updated : Feb 28, 2024, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details