पटनाःआम हो या खास, आज मोबाइल हर आदमी की जरूरत बन गया है. बैंक अकाउंट डिटेल से लेकर कई दूसरी अहम जानकारियां अब मोबाइल में ही सेव रहती हैं ऐसे में मोबाइल के खोने या फिर चोरी हो जाने पर आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से बिहार पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान शुरूकिया, जिसके तहत अभी तक 2 करोड़ 55 हजार के मोबाइल उनके सही मालिकों को लौटाए गये हैं.
जीआरपी ने लौटाए 101 मोबाइलः ऑपरेशन मुस्कान के तहत जीआरपी पटना ने बुधवार को 101 मोबाइल उनके असली मालिक को लौटाए.इन मोबाइल सेट की कीमत करीब 15 लाख 15 हजार रुपये है. दरअसल मोबाइल खोने और चोरी होने की घटनाओं को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया था, जिसके तहत सभी जिलों के एसपी के साथ-साथ रेल पुलिस एसपी को भी लोगों के खोए हुए मोबाइल उनतक पहुंचाने के निर्देश दिए गये थे.
2 करोड़ से अधिक के मोबाइल लौटाए गयेःऑपरेशन मुस्कान के तहत रेलवे पुलिस ने 1 जनवरी 2023 से लेकर 28 फरवरी 2024 तक करीब 1337 मोबाइल रिकवर किए और फिर उनके असली मालिकों को लौटाए. इन सभी मोबाइल सेट की कीमत करीब 2 करोड़ 55 हजार रुपये बताई गयी है.