नई दिल्ली:दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद है, हर तरह के अपराध को अंजाम देने में अपराधी कोई कसर नहीं छोड़ रहे लेकिन पुलिस की सजगता से अपराधियों के मंसूबों को फेल भी करने के मामले सामने आते है. ताजा मामला दिल्ली के नरेला रेलवे स्टेशन का है जहां रेलेवे पुलिस और रेलवे स्टॉफ की सजगता से पुलिस ने अपहृत पांच बच्चों को सकुशल बचा लिया.
दरअसल मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की शाम जब पांच छोटे बच्चों को लेकर नरेला स्टेशन पर आया एक शख्स टिकट लेने लगा तो रेलवे कर्मचारियों को शक हुआ और वहां पर तैनात रेलवे पुलिस के जवानों को भी शक हुआ. जैसे ही रेलवे पुलिस का जवान उन बच्चों से जाकर पूछताछ करने लगा यह देखकर उन्हें स्टेशन पर लाने वाला युवक मौके से फरार हो गया.
स्टेशन पहुंचे इन पांच बच्चों की उम्र करीब 4 साल से 10 साल के बीच है. इन बच्चों में तीन लड़कियां और दो लड़के हैं. सभी बच्चे हरियाणा के सोनीपत के एक गांव के रहने वाले हैं और साथ में बच्चों ने अपने गांव का नाम बताया और बताया कि उस युवक को वे नहीं जानते. उस युवक ने उन्हें फ्रूटी पिलाई थी जिसके बाद उन्हें पता नहीं वह उसके साथ यहां कैसे पहुंच गए.