मध्य प्रदेश

madhya pradesh

वंदे भारत एक्सप्रेस के आने के पहले रोजाना ट्रैक पर लाठी लेकर चलता है यह शख्स, आखिर कौन है टारगेट पर - Vande Bharat Express Security plan

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 7:07 AM IST

वंदे भारत ट्रेन से अक्सर किसी जानवर के टकराने की खबर आती रहती है. ऐसा होने से ट्रेन में तकनीकी खराबी आ जाती है. इससे बचने के लिए रेलवे ने जानवरों को भगाने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की है. कर्मचारी वंदे भारत ट्रेन आने से पहले आसपास के जानवरों को ट्रैक से दूर भगाते हैं.

Vande Bharat Express Security plan
वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा का प्लान (ETV Bharat Graphics)

बैतूल: भारतीय रेलवे, ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर हमेशा सजग रहती है. वहीं, बात अगर सुपरफास्ट ट्रेन वंदे भारत की हो तो रेलवे की सक्रियता और बढ़ जाती है. वंदे भारत ट्रेन से आए दिन जानवरों के टकराने की घटनाएं होती रहती हैं. इससे बचाव के लिए रेलवे ने एक नया तरीका अपनाया है. इसके लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है जो ट्रेन के गुजरने से पहले जानवरों को ट्रैक पर आने से रोकते हैं. कर्मचारी लाठी लेकर ट्रैक के आसपास दिखाई देने वाले जानवरों को करीब 1 किलोमीटर दूर तक खदेड़ देते हैं. वंदे भारत ट्रेन के गुजरने से पहले इनका रोजाना का यही काम है.

रेलवे ट्रैक से जानवरों को दूर भगाता रेलकर्मी (ETV Bharat)

जहां मवेशियों की आवाजाही अधिक वहां कर्मचारी तैनात

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि, बैतूल इटारसी जंक्शन में ऐसे डेंजर जोन जहां मवेशियों की आवाजाही अधिक होती है. जहां बीते दिनों मवेशियों के ट्रेन से टकराने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. उन क्षेत्रों में जानवरों को ट्रैक से दूर भगाने के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है. हर कर्मचारी वंदे भारत ट्रेन के गुजरने से पहले करीब 2 किलोमीटर की पेट्रोलिंग करता है. इस दौरान अगर कोई जानवर दिखता है तो रेलकर्मी उसको ट्रैक से दूर भगाता है. इटारसी-घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के बीच कालाआखर क्षेत्र में ट्रेन के मवेशियों से टकराने की घटना अधिक होती है. इसलिए वहां अधिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं.

वंदे भारत की सुरक्षा के लिए लाठी लेकर चलते हैं प्रहरी (ETV Bharat)

बैतूल से होकर गुजरती है 'इंदौर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस'

बैतूल जिले से एकमात्र वंदे भारत एक्सप्रेस 'इंदौर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस' गुजरती है. इस ट्रेन का बैतूल में स्टॉपेज है. नाम नहीं छापने की शर्त सुरक्षा में तैनात एक कर्मचारी ने बताया कि, "रोजाना सुबह 10 से शाम 6 तक वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा के लिए रेल पटरी पर तैनात रहता हूं. ड्यूटी पर आते ही सबसे पहले ट्रैक के आसपास के पशुओं को करीब 1 किलोमीटर दूर तक भगा कर आता हूं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आने के पहले रेल पटरी पर ट्रेन के आगे आगे चलकर मवेशियों को ट्रैक से भगा देता हूं. जिससे जानवर ट्रेन से न टकरा पाएं."

जानवर टकराने से आ जाती है तकनीकी खराबी

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के मवेशियों से टकराने से अक्सर ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाती है. जिससे ट्रेन कई बार आधे से 1 घंटे तक लेट हो जाती है. इस ट्रेन की डिजाइन अलग होने के कारण अगर कोई जानवर इसके इंजन से टकराता है तो वह इंजन या पहिए में फंस जाता है. फिर उसे निकालने और ट्रेन को आगे बढ़ाने में घंटो का समय लग जाता है.

यह भी पढ़ें:

अपनी यात्रा को दीजिए कुछ वक्त का ब्रेक, थम गए हैं शान-ए-भोपाल, वंदे भारत सहित कई ट्रेनों के पहिये

वंदे भारत एक्सप्रेस में इल्लियों का फेवरेट नाश्ता उपमा, ट्रेन में यात्रियों का पारा हाई तो रेलवे डाउन

30 से 35 कर्मचारी तैनात किए है

मध्य रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजेश रंजन ने बताया कि,"वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा के लिए ऐसे संभावित स्थान जहां पर मवेशी अधिक आते हैं. उन स्थानों पर कर्मचारियों के तैनाती की गई है. जो रेलवे ट्रैक के आसपास मवेशी आने पर उन्हें ट्रैक से दूर भागते हैं. बैतूल से इटारसी तक करीब 30 से 35 कर्मचारी तैनात किए गए हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details