ग्वालियर। अभी कुछ दिनों में अगर आप भी यात्रा करने के लिए जा रहे हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ लें, क्योंकि इंटरलॉकिंग के काम के चलते मथुरा रेलवे स्टेशन दिल्ली व आगे जाने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. मंगलवार को झांसी की ओर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, जबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस सहित स्वर्ण जयंती संपर्क क्रांति के अलावा कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.
कई ट्रेनें कैंसिल तो कई देरी से चल रही
बताया जा रहा है कि मथुरा में कार्य पूरा होने पर 6 फरवरी से सभी ट्रेनों का संचालन और ठहराव होने की संभावना है. इसलिए दो दर्जन से अधिक गाड़ियां कैंसिल है. कई ऐसी गाड़ियां है, जो घंटों देरी से पहुंच रही है. मतलब 6 फरवरी तक कई गाड़ियां ऐसी हैं, जो कैंसिल की स्थिति में रहेगी, तो दर्जन भर ट्रेनें ऐसी हैं, जो देरी से चल रही है. इसलिए सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को हो रही है. जो इस दौरान सफर करने के लिए अपने घर से निकल रहे हैं या निकल चुके हैं.