झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे के 24 घंटे बाद भी रेलवे परिचालन नहीं हो सका सामान्य, कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट डायवर्ट - Howrah Mumbai Train accident - HOWRAH MUMBAI TRAIN ACCIDENT

Howrah-Mumbai Accident Update. चक्रधरपुर में 24 कोच वाली हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं, कुछ ट्रेनों को दूसरे रूट से अप-डाउन कराने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

railway-operation-could-not-be-normal-after-howrah-mumbai-express-accident
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे कर्मचारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 31, 2024, 5:02 PM IST

सरायकेला: जिले के राज खरसावां और बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशनों के बीच पोटाबेड़ा गांव के पास मंगलवार की सुबह हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के 24 घंटे बीत चुके हैं. इसके बावजूद घटना रूट पर अब भी रेल परिचालन बाधित है. जबकि रेलवे द्वारा रेलवे ट्रैक मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. मंगलवार को घटना के बाद से ही रेलवे द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, रेलवे ट्रैक मरम्मत का भी काम जारी है.

रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन की मरम्मत पूरा होने के बाद थर्ड लाइन की मरम्मत का भी काम शुरू किया जाएगा. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार देर शाम ट्रैक से रेलवे परिचालन सामान्य हो सकता है. गौरतलब है कि मंगलवार की अहले सुबह करीब 3.20 बजे ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई थी. वहीं, आठ यात्री घायल हो गए. इस घटना में 24 कोच वाली ट्रेन की 18 बोगियां बेपटरी हो गई थी, जिनमें सर्वाधिक छह बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई थी.

ट्रेनों को किया गया डायवर्ट व रद्द

हादसे के कारण हावड़ा-मुंबई मेल बुधवार को बदलाव मार्ग से चलेगी. जबकि मुंबई से हावड़ा मेल मंगलवार को रद्द कर दी गई थी. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. 31 जुलाई को शालीमार- मुंबई एक्सप्रेस, संतरागाछी- नांदेड़ एक्सप्रेस, टाटानगर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस, टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर- राउरकेला स्पेशल ट्रेन, टाटानगर- चक्रधरपुर स्पेशल ट्रेन, टाटानगर-हटिया स्पेशल ट्रेन, झाड़ग्राम-पुरुलिया स्पेशल ट्रेन, झाड़ग्राम-धनबाद स्पेशल ट्रेन, टाटा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन, टाटानगर- बरकाकाना स्पेशल ट्रेन, टाटानगर- हटिया एक्सप्रेस, कांताबाजी- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.

वहीं, टाटानगर से गुजरने वाली विभिन्न मार्ग की 28 ट्रेनों को भद्रक, पुरुलिया, गोमो, पुरुलिया व अन्य मार्ग से टाटानगर होकर अप-डाउन कराने की तैयारी की जा रही है. जबकि दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस को अप झारसुगुड़ा और डाउन में टाटानगर तक चलाने का आदेश है. जिससे विभिन्न राज्यों के यात्रियों को आवागमन में परेशानी होने की आशंका है. इस बीच अधिकारियों की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि बुधवार की देर शाम तक राज खरसावां एवं बड़ाबम्बो स्टेशनों के बीच रेलवे परिचालन फिर से सामान्य हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द, कइयों के रूट बदले

ये भी पढ़ें:हावड़ा-मुंबई रेल हादसे का चश्मदीद, सुनिए घटना की पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details