उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में AC सीट पर दिखे नाग देवता, यात्री के छूटा पसीना, कोच में हड़कंप; फिर हुआ ये... - snake found in train seat - SNAKE FOUND IN TRAIN SEAT

एसी कोच में आराम फरमा रहे यात्रियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सीट पर नाग देवता आराम फरमाते हुए मिले. इसके बाद क्या हुआ चलिए आगे बताते हैं.

railway news snake found in train seat of ac coach today latest hindi viral video news
ट्रेन में सांप दिखने पर मचा हड़कंप. (photo credit: social media)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 8:03 AM IST

Updated : Jul 11, 2024, 8:28 AM IST

लखनऊ: बारिश के मौसम में जंगली इलाकों के घरों में ही नहीं, बल्कि जंगली क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों के अंदर भी सांप निकल रहे हैं. गोरखपुर से मुम्बई जा रही ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों में उस समय हड़कम्प मच गया, जब कोच की छत के पैनल से सांप निकल कर सीट पर आ गया.

चलती ट्रेन में सांप होने की खबर सुनते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. ट्रेन के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर कोच की छानबीन हुई, लेकिन सांप नहीं दिखा. ऐहतियात के तौर पर पैनल की खुली जगहों को अखबार और अन्य कागजों से भरवाकर ट्रेन रवाना कर दी गई. यात्री अपनी मंजिल के लिए रवाना तो हुए लेकिन सहमते हुए.

चलती ट्रेन में सांप के दिखने पर मचा हड़कंप. (video credit: etv bharat)
दरअसल, ट्रेन 15067 गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच बी-3 का ये मामला है. कोच की सीट संख्या 56 पर यात्री बिट्टू कुमार यात्रा कर रहे थे. बुधवार दोपहर करीब दो बजे चारबाग रेलवे स्टेशन प्रशासन को ट्रेन के कोच में सांप निकलने की सूचना दी गई. इसके बाद चारबाग के स्टेशन डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल अरविंद बघेल और नीरज कनौजिया को प्लेटफॉर्म नंबर सात पर भेजा. आरपीएफ के जवानों को भी मौके पर भेजा गया. सवा दो बजे के आसपास ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, जहां कोच में सफर कर रहे यात्री बिट्टू कुमार से पूछताछ की गई. बिट्टू ने बताया कि उसकी साइड अपर बर्थ थी. वह सीट पर लेटा था. गोंडा में अचानक छत के पैनल से सांप की पूछ नजर आई. वह हड़बड़ाकर सीट से नीचे उतर आया. उन्होंने मोबाइल से सांप का वीडियो भी बनाया. इसी बीच अन्य यात्री भी उठ खड़े हुए. यात्रियों में हड़कम्प मच गया. कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, जिसके बाद ट्रेन को चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोका गया.

पैनल में नहीं दिखा सांप
चारबाग स्टेशन पर रेलकर्मियों व आरपीएफ जवानों ने कोच की गहन पड़ताल भी की, लेकिन कहीं सांप नजर नहीं आया. रेलवे प्रशासन ने दूसरा कोच लगाने की तैयारी की, लेकिन यात्री ट्रेन रवाना करने की हड़बड़ी करने लगे. इसके बाद रेलवे प्रशासन ने जगह-जगह खुले पैनलों को बंद करवाकर ट्रेन रवाना की. इतना ही नहीं आगे के स्टेशनों कानपुर और झांसी को मामले की सूचना दे दी गई.

दहशत में रहे यात्री
गोंडा में सांप दिखने की सूचना के बाद यात्रियों में हड़कम्प मच गया. चारबाग स्टेशन व आगे तक का सफर दहशत में कटा. हालांकि, रेलवे प्रशासन ने कोच को बदलने के लिए कानपुर व झांसी स्टेशन को सूचना दे दी थी. चारबाग में भी कोच की गहन जांच करवाई गई, लेकिन कहीं सांप नजर नहीं आया. बता दें कि गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस सुबह गोरखपुर से रवाना होती है. रवानगी से पहले ट्रेन यार्ड में खड़ी होती है. आशंका जताई जा रही है कि बारिश के चलते यार्ड से ही सांप कोच में चढ़ गया होगा.
Last Updated : Jul 11, 2024, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details