उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

20 घंटे देरी से चली अमरनाथ एक्सप्रेस, नाराज यात्रियों ने कैंसल करा दिए टिकट - Railway News

20 घंटे देरी से चली अमरनाथ एक्सप्रेस के यात्रियों ने अपने टिकट ही कैंसल करा दिए. चलिए जानते हैं इस बारे में.

RAILWAY NEWS
RAILWAY NEWS (Etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 12:55 PM IST

लखनऊः लखनऊ से जम्‍मूतवी ट्रेन से जाने के लिए अवधेश व राम मिलन ने अमरनाथ एक्सप्रेस की थर्ड एसी में टिकट बुक करवाया लेकिन जब उन्हें ट्रेन के 20 घंटे लेट से रवाना होने की जानकारी हुई तो उन्होंने टिकट कैंसिल करवाने का मन बना लिया. अवधेश और राममिलन की तरह ही ऐसे यात्रियों की भरमार है जो इन दिनों पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों से यात्रा करने के बजाय टिकट कैंसल करा रहे हैं. आंदोलन से ट्रेनों का संचालन बाधित हो रहा है. कई ट्रेनों को बदले रूट से संचालित कराया जा रहा है तो कई रद की जा रही हैं. इससे ट्रेनें घंटों लेट हो रही हैं और यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

अमरनाथ एक्सप्रेस से यात्रियों ने शुक्रवार के लिए टिकट बुक करवाए लेकिन ट्रेन की देरी के कारण टिकट कैंसिल करा लिए. यह ट्रेन एक दिन पहले भी देरी से लखनऊ पहुंची थी. इतना ही नहीं ट्रेन संख्या 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस करीब 14 घंटे, 12598 मुम्बई गोरखपुर एक्सप्रेस 11 घंटे, 15652 लोहित एक्सप्रेस साढ़े 10 घंटे, 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस तीन घंटे, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस छह घंटे, 13483 फरक्का एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 12358 अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 04067 दरभंगा दिल्ली स्पेशल ट्रेन 10 घंटे, 03415 मालदाटाउन पटना स्पेशल नौ घंटे और 09406 पटना साबरमती स्पेशल साढ़े पांच घंटे देरी की शिकार हुई.

ऐप नहीं दे रहे सही सूचना
रेलवे एप व हेल्पलाइन यात्रियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं. नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम एनटीईएस पर सही जानकारी नहीं मिल पा रही है तो 139 हेल्पलाइन भी मददगार साबित नहीं हो रही है. लखनऊ प्रयागराज पैसेंजर चारबाग स्टेशन से रवाना तक नहीं हुई, लेकिन एनटीईएस पर चार स्टेशन आगे बछारावां की लोकेशन बताता रहा. इससे यात्रियों को काफी दिक्कतें हुईं.

मुंबई और बनारस के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चार मई से 27 मई तक चार फेरे के लिए विशेष ट्रेन मुंबई और बनारस से चलाने की योजना बनाई है. ट्रेन नंबर 04228 बनारस से हर शनिवार और ट्रेन नंबर 04227 लोकमान्य तिलक से हर सोमवार चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेगी.


लखनऊ से होकर जाएंगी दिल्ली और बिहार की ट्रेनें
उत्तर रेलवे दिल्ली से मुजफ्फरपुर वाया लखनऊ के बीच विशेष ट्रेन चार मई से 28 मई तक चलाने जा रहा है. ट्रेन नंबर 04044 दिल्ली से हर शनिवार और मंगलवार को चलेगी वापसी में ट्रेन नंबर 04043 मुजफ्फरपुर से हर रविवार और बुधवार को चलेगी. दोनों ओर से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details