मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बाद रेलवे ट्रेन और टाइम में करेगा बड़ा बदलाव, जनवरी 2025 से हो जाएगा लागू - RAILWAY NEW GUIDELINE 2025

भारतीय रेलवे साल 2025 की शुरुआत से उन ट्रेनों को पुराने नंबर पर चलाएगा जिन्हें कोरोना काल में बदला गया था. इंपोर्टेंट इंफोर्मेशन.

RAILWAY NEW GUIDELINE 2025
नए साल में रेलवे करने जा रहा बड़े बदलाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 9:47 PM IST

Updated : 15 hours ago

New Railway Rules 2025: नया साल 2025 अब दहलीज पर खड़ा है, ऐसे में नए साल में कई चीजें बदलती हैं साथ ही नियमों में भी बदलाव होते हैं. ऐसे में नए साल में रेलवे भी कुछ अहम बदलाव करने जा रहा है. जिनमें ट्रेनों के नंबर के साथ समय सारिणी तक में बदलाव हो सकते हैं. देखा जाए तो समय के साथ-साथ भारतीय रेल विभाग ने भी कई अहम बदलाव किए हैं. आज देश में ट्रेनों की गति से लेकर सुरक्षा प्रणाली तक बदली है और अब जब साल 2025 की शुरुआत हो रही है तब भी कुछ नियम बदलने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं नए साल में रेलवे कौन से मुख्य बदलाव करने जा रहा है.

बदल जाएंगे ट्रेनों के नंबर

कोरोना काल में भारतीय रेल विभाग ने कई ट्रेनों के नंबरों में बदलाव कर स्पेशल नंबर दिए थे. अब रेलवे ने उन सभी ट्रेनों को पुराने नंबर पर चलाने का फैसला लिया है. यह 'ट्रेन एट ए ग्लांस' 1 जनवरी 2025 से लागू होगा. जिसकी जानकारी पूर्व में जुलाई में ही जारी की गई थी, यानी एक जनवरी से पूर्व में स्पेशल नंबर्स के साथ चलाई गई ट्रेनें वापस अपने पुराने आम नंबर पर चलेंगी. जिसका फायदा आम यात्रियों को होगा. इससे यात्रा किराए में भी कमी भी आ सकती है.

बदलेगा ट्रेन का समय!

वैसे तो हर साल एक जुलाई को रेलवे ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी करता है. जिसमें ट्रेनों के बदले हुए समय की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. इस साल एक जुलाई 2024 को रेलवे की समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं हुआ था और सभी ट्रेनों को 31 दिसंबर 2024 तक यथावत समय पर चलाया जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि 1 जनवरी 2025 से रेलवे अपनी समय सारिणी में बदलाव कर सकती है. हालांकि अब तक ऐसा कोई भी कन्फर्मेशन रेलवे ने नहीं दिया है.

इस स्थिति में उन यात्रियों के लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है जिनके ट्रेन रिजर्वेशन एक जनवरी 2025 या उसके बाद के हैं. हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आरक्षित यात्रियों के लिए ट्रेन में किसी भी बदलाव की सूचना उन्हें पूर्व से दी जाती है.

'बदलाव होने पर रेलवे जारी करेगा नोटिफिकेशन'

रेलवे के नियमों में बदलाव को लेकर झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि "फिलहाल रेलवे बोर्ड की ओर से बदलाव की कोई बात नहीं रखी गई है. जब कोई भी नियम में बदलाव सुनिश्चित होगा तो आम जन की सुविधा को देखते हुए जनहित में रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा."

Last Updated : 15 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details