लखनऊ: उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे ने भी अपने यहां की मेमू और पैसेंजर ट्रेनाें का किराया घटा दिया है. अब मेमू और पैसेंजर ट्रेन का ऐशबाग से मोहिबुल्लापुर का किराया 30 रुपये की जगह लगेंगे सिर्फ 10 रुपये, वहीं सिधौली का 35 के स्थान पर 15 रुपए, सीतापुर का 50 की जगह 25, लखीमपुर का 60 के बजाय 30 और मैलानी का 75 की जगह 45 रुपये लगेगा. रेलयात्री अब लखनऊ से मैलानी का सफर सिर्फ 45 रुपए में तय कर सकेंगे.
मेमू और पैसेंजर का किराया कोरोना काल से पहले जितना:
दरअसल उत्तर रेलवे ने सोमवार को घोषणा की थी कि सभी पैसेंजर और मेमू ट्रेनों का किराया कोविड काल से पहले की तरह ही लागू कर दिया गया है. यानी लखनऊ से कानपुर तक का सफर जो कोविड से पहले 20 रुपये में तय होता था अब यही किराया लागू हो गया है. इससे हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. पहले यह किराया दोगुना था. 10 की जगह मिनिमम किराया भी 30 रुपये का था, लेकिन अब इस रूट का मैक्सिमम किराया 20 रुपया हो गया है. उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे ने भी लखनऊ से मैलानी तक चलने वाली मेमू और पैसेंजर ट्रेनों के किराए में कटौती कर दी है. अब इस रूट पर भी यात्री पैसेंजर और मेमू ट्रेनों से सफर करेंगे तो उन्हें काफी कम किराया चुकाना होगा. इन दोनों रूटों पर हर रोज हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं.