उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊवासियों को रेलवे की सौगात, मेमू और पैसेंजर ट्रेनों का घटाया किराया

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 11:05 PM IST

Lucknow उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway)ने भी मेमू और पैसेंजर ट्रेनों का किराया घटाया है, अब रेलयात्री 45 रुपए में लखनऊ से मैलानी का सफर तय कर सरेंगे.

Fare reduction in MEMU and passenger trains
मेमू और पैसेंजर ट्रेनों के किराए में कटौती

लखनऊ: उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे ने भी अपने यहां की मेमू और पैसेंजर ट्रेनाें का किराया घटा दिया है. अब मेमू और पैसेंजर ट्रेन का ऐशबाग से मोहिबुल्लापुर का किराया 30 रुपये की जगह लगेंगे सिर्फ 10 रुपये, वहीं सिधौली का 35 के स्थान पर 15 रुपए, सीतापुर का 50 की जगह 25, लखीमपुर का 60 के बजाय 30 और मैलानी का 75 की जगह 45 रुपये लगेगा. रेलयात्री अब लखनऊ से मैलानी का सफर सिर्फ 45 रुपए में तय कर सकेंगे.

मेमू और पैसेंजर का किराया कोरोना काल से पहले जितना:
दरअसल उत्तर रेलवे ने सोमवार को घोषणा की थी कि सभी पैसेंजर और मेमू ट्रेनों का किराया कोविड काल से पहले की तरह ही लागू कर दिया गया है. यानी लखनऊ से कानपुर तक का सफर जो कोविड से पहले 20 रुपये में तय होता था अब यही किराया लागू हो गया है. इससे हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. पहले यह किराया दोगुना था. 10 की जगह मिनिमम किराया भी 30 रुपये का था, लेकिन अब इस रूट का मैक्सिमम किराया 20 रुपया हो गया है. उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे ने भी लखनऊ से मैलानी तक चलने वाली मेमू और पैसेंजर ट्रेनों के किराए में कटौती कर दी है. अब इस रूट पर भी यात्री पैसेंजर और मेमू ट्रेनों से सफर करेंगे तो उन्हें काफी कम किराया चुकाना होगा. इन दोनों रूटों पर हर रोज हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं.

दो ट्रेनों का विस्तार साबरमती तक:
गोरखपुर-अहमदाबाद और लखनऊ -अहमदाबाद एक्सप्रेस का विस्तार अब साबरमती तक कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 19401 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस एक अप्रैल से अहमदाबाद की जगह साबरमती से चलेगी. इसी तरह लखनऊ से दो अप्रैल से चलने वाली 19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस अब अहमदाबाद से आगे साबरमती तक जाएगी. ट्रेन संख्या 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 मार्च से अहमदाबाद की जगह साबरमती से और ट्रेन संख्या 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 30 मार्च से अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती तक जाएगी.


ये भी पढ़ेंः मंत्री अनिल कुमार ने कहा- किसानों-युवाओं की समस्याएं हम सब मिलकर दूर करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details