करनाल:जिले के कैथल रोड के ऊपर बने रेलवे फ्लाईओवर में दरार आ गया है. दरार आने का कारण फ्लाईओवर के नीचे लगाया गया जैक है, जिसमें से एक जैक वहां से निकलकर नीचे जमीन पर आ गिरा. इस कारण करीब 3 इंच फ्लाईओवर नीचे की ओर धंस गया. जैसे ही लोगों ने देखा तो उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, इस फ्लाईओवर पर दरार आने से लोगों में डर बना हुआ है.
मौके पर पहुंची टीम:वहीं, जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम करनाल अभिनव मेहता ने कहा कि सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे हैं. हालातों का जायजा लिया है. एनएचएआई की टीम को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है, जो इसमें टेक्निकल खराबी आई है, उसके बारे में वह टीम ही बता सकती है.
भारी वाहनों की एंट्री बैन:इसके अलावा मौके पर पहुंचे डीएसपी वीर सिंह ने कहा, "पुल को दोनों तरफ से भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. यहां से ट्रैफिक को अन्य रास्तों से डायवर्ट किया गया है, ताकि कोई भी दुर्घटना ना हो और समय रहते इसको दुरुस्त किया जा सके. संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है. जल्द ही उनकी टीम यहां पर पहुंचेगी और इसको ठीक कर दिया जाएगा.