हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में धंसा रेलवे फ्लाईओवर, जैक गिरने से आई दरारें, भारी वाहनों की एंट्री हुई बैन - RAILWAY FLYOVER COLLAPSED IN KARNAL

करनाल में रेलवे फ्लाईओवर धंस गया है. जैक गिरने से दरारें पड़ी है. फिलहाल भारी वाहनों की एंट्री बैन हो गई है.

RAILWAY FLYOVER COLLAPSED IN KARNAL
करनाल में धंसा रेलवे फ्लाईओवर (ETV Bhatat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 4, 2024, 7:25 AM IST

करनाल:जिले के कैथल रोड के ऊपर बने रेलवे फ्लाईओवर में दरार आ गया है. दरार आने का कारण फ्लाईओवर के नीचे लगाया गया जैक है, जिसमें से एक जैक वहां से निकलकर नीचे जमीन पर आ गिरा. इस कारण करीब 3 इंच फ्लाईओवर नीचे की ओर धंस गया. जैसे ही लोगों ने देखा तो उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, इस फ्लाईओवर पर दरार आने से लोगों में डर बना हुआ है.

मौके पर पहुंची टीम:वहीं, जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम करनाल अभिनव मेहता ने कहा कि सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे हैं. हालातों का जायजा लिया है. एनएचएआई की टीम को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है, जो इसमें टेक्निकल खराबी आई है, उसके बारे में वह टीम ही बता सकती है.

भारी वाहनों की एंट्री बैन:इसके अलावा मौके पर पहुंचे डीएसपी वीर सिंह ने कहा, "पुल को दोनों तरफ से भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. यहां से ट्रैफिक को अन्य रास्तों से डायवर्ट किया गया है, ताकि कोई भी दुर्घटना ना हो और समय रहते इसको दुरुस्त किया जा सके. संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है. जल्द ही उनकी टीम यहां पर पहुंचेगी और इसको ठीक कर दिया जाएगा.

जैक गिरने से आई दरारें (ETV Bhatat)

लोगों में डर का माहौल: वहीं, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि जैक गिरने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद पुल से वाहन गुजरने पर कंपन महसूस की जा रही है. पुल के नीचे काफी लोगों का सम्मान रखा हुआ है. दुकानें भी है. सुरक्षा के लिहाज से पुल के नीचे से लोगों को दूर कर दिया गया है. लोगों ने वहां से अपना सामान भी हटा लिया है, क्योंकि लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

बता दें कि सूचना के बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और पुल के दोनों तरफ से भारी वाहनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है. प्रशासनिक टीम ने जल्द समस्या निराकरण का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें:चलती गाड़ी में आग लगने से 2 मासूम सहित 3 की झुलसने से मौत, 5 गंभीर घायल... दिवाली मनाकर लौट रहे थे

ये भी पढ़ें:पुलिस की गाड़ी की टक्कर में महिला की मौत, पति बोला- पौने घंटे तक पुलिसकर्मी एबुंलेस का इंतजार करते रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details