उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IRCTC की डॉरमेट्री हुई अपग्रेड, अब रेलवे स्टेशन पर ही मिलेगी ठहरने की सुविधा, जानिए किराया - Railway Facility News - RAILWAY FACILITY NEWS

आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा (Railway Facility News) के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम को अपग्रेड कर दिया है. इसके बाद यात्री अब नवनिर्मित डॉरमेट्री में सिंगल बेड व डबल बेड और आने वाले दिनों में महाराजा रूम की सुविधाएं उठा सकेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 10:36 PM IST

अपग्रेड हो गई आईआरसीटीसी की डॉरमेट्री. देखें पूरी खबर

लखनऊ : अब ट्रेन से सफर करने के बाद यात्री अगर स्टेशन पर कम से कम तीन घंटे के लिए ठहरना चाहें या फिर अधिकतम 48 घंटे तक स्टेशन पर रुकना चाहें तो उन्हें ठहरने की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी. आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम को अपग्रेड कर इसकी शुरुआत कर दी है. नवनिर्मित डॉरमेट्री में सिंगल बेड से लेकर डबल बेड और आने वाले दिनों में महाराजा रूम की भी सुविधा यात्रियों को उपलब्ध होगी. शुक्रवार को आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में एक महिला यात्री से इस डॉरमेट्री का शुभारंभ कराया गया. "ईटीवी भारत" से खास बातचीत करते हुए आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने अपग्रेड डॉरमेट्री की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी.

अपग्रेड हो गई आईआरसीटीसी की डॉरमेट्री.
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन नॉर्दर्न रेलवे का है. यहां पर जो रिटायरिंग रूम की सुविधा थी उसका रिनोवेशन किया गया है. रिनोवेट करके अभी जो सुविधाएं यात्रियों को प्रदान की जाएंगी, उनमें दो डोरमेट्री हैं. एक बंक बेड वाली डॉरमेट्री है. 35 बेड की और एक सिंगल बेड डॉरमेट्री है जो 20 बेड की है. इसके अलावा तीन कमरे डबल बेड के हैं. वह भी तैयार हो गए हैं. बाकी रिनोवेशन चल रहा है, जैसे-जैसे तैयार होगा उसको हम यात्रियों की सेवा में पेश करेंगे. जहां तक महाराजा डीलक्स रूम की बात है तो रिटायरिंग रूम में जब भी यात्री आते हैं तो उनकी इच्छा होती है कि एक साफ सुथरा और बेहतर अकोमोडेशन रिटायरिंग रूम के तौर पर प्राप्त होता है तो उन्हें खुशी होती है. कुछ एक घंटा के लिए ही उन्हें रुकना होता है. उनको अगर साफ सुथरा नहाने धोने और रहने का इंतजाम मिल जाता है तो इसको देखते हुए रिटायरिंग रूम की फैसिलिटी को फरदर अपग्रेड किया गया है.

अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार लखनऊ जंक्शन पर एक रिटायरिंग रूम ऑलरेडी फंक्शनल है. वहां पर 100 बेड से ऊपर का रिटायरिंग रूम फंक्शनल है. चारबाग नॉर्दर्न रेलवे लखनऊ स्टेशन पर अभी यह फेज़ेज में हो रहे हैं. जल्द 110 बेड उन्नत व्यवस्था के साथ बहाल होंगे. उनकी सेवा थोड़े दिनों में उपलब्ध हो जाएगी. अभी 70 बेड इस चरण में उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान में जितने भी बड़े स्टेशन है और जहां भी रिटायरिंग रूम की सुविधा है वहां पर आईआरसीटीसी के माध्यम से बुकिंग की जाती है. उनके फैसेलिटीज को अपग्रेड किया गया है. यह जो बुकिंग की फैसिलिटी है वह आईआरसीटीसी की साइट www.rrr.irctc.com पर जाकर सिटीवाइज रिटायरिंग रूम की अवेलेबिलिटी दिखती है और उस पर बुक कर सकते हैं जो रिटायरिंग रूम की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध होती है उसमें जो यूटीएस टिकट होल्डर होते हैं उनकी 550 किलोमीटर की यात्रा होती है वह रिटायरिंग रूम की फैसिलिटी अवेल कर सकते हैं. जिस पैसेंजर का रिजर्व टिकट होता है उनको भी यह सुविधा उपलब्ध होती है.




रेलवे स्टेशन पर इतनी कीमत में उठा सकते हैं यात्री सुविधा का लाभ

एक डीलक्स रूम के लिए 3 घंटे का 4600, 6 घंटे का 800, 9 घंटे का 1000, 12 घंटे का 1200, 24 घंटे का 1600, 36 घंटे का 2800 और 48 घंटे के लिए 3300 रुपये किराया होगा. डोरमेट्री केबिन सिंगल तीन घंटे के लिए 200, 6 घंटे के लिए 350, 12 घंटे के लिए 550, 24 घंटे के लिए 700, 36 घंटे के लिए 800 और 48 घंटे के लिए 1300 किराया. बंक बेड डोरमेट्री तीन घंटे के लिए 200, छह घंटे के लिए 350, 12 घंटे के लिए 550, 24 घंटे के लिए 800, 36 घंटे के लिए 1200 और 48 घंटे के लिए 1500 रुपये किराया है. इनमें कमरों में वाईफाई, कलर टेलीविजन सैटेलाइट कनेक्शन के साथ, गीजर, चाय-कॉफी मेकर, अटैच वॉशरूम, साबुन और शैंपू के साथ टॉवेल, हॉट और कोल्ड वॉटर, ड्रेसिंग टेबल, सोफा, डॉरमेट्री बेड विद लॉकर, 24 घंटे रूम सर्विस, 24 घंटे पावर बैकअप, सीसीटीवी, हाउसकीपिंग सर्विस सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें : यात्रीगण ध्यान दें! होली स्पेशल ट्रेनों में अभी भी सीटें खाली, जल्द करें नहीं तो शुरू हो जाएगी मारामारी - Railway News

यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट जैसे इस रेलवे स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने को अफसरों ने कसी कमर

ABOUT THE AUTHOR

...view details