पटना: पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ईस्ट सेंटर रेल कर्मचारी यूनियन द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया. कर्मचारियों द्वारा नई पेंशन योजना को खत्म करने की मांग करते हुए हाथ में तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएसडी मिश्रा ने किया.
"15 जुलाई को फेडरेशन के महामंत्री को बुलाया गया है. सरकार के साथ वार्ता होगी और यह अंतिम वार्ता होगी. इसके बाद सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो फेडरेशन निर्णय लेगी, फिर हम लोग एक बड़ा आंदोलन करेंगे. सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू कर देती है तो यह कर्मचारियों के लिए खुशखबरी होगा." - एसएसडी मिश्रा, महामंत्री, ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन
पुरानी और नई पेंशन स्कीम में अंतर:महामंत्री ने बताया कि पुरानी पेंशन स्कीम में सभी कर्मचारियों का पीएफ कटता है. हर कर्मचारी का लगभग 8.33% कटता है, जिसे जरूरत के वक्त निकाल सकते है. उसका नाम ही है भविष्य निधि फैमिली पेंशन रखा गया है. इसमें प्रावधान है कि कर्मचारी अगर मर गया तो उनकी फैमिली को भी पेंशन मिलेगा. उस पेंशन में यह है कि आप जब सेवा निवृत हो रहे हैं यानि 60 साल तक जो वेतन है उसका 50% मिलता है. उसका गारंटी है. जैसे-जैसे महंगाई बढ़ोतरी होगी उसको राहत के साथ पेंशन भी बढ़ती है.
1960 में मारे गए थे 5 कर्मचारी: वहीं, इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए महामंत्री एसएसडी मिश्रा ने कहा कि 1960 में 11 जुलाई को रेल कर्मचारियों द्वारा हड़ताल किया गया था. उस हड़ताल में हमारे पांच रेल कर्मचारी मारे गए थे, ऐसे में हर साल 12 जुलाई को हम सभी लोग उनको याद करते है.