राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर में घुसकर सो रहे रेलवे कर्मचारी की गला रेत कर हत्या, कातिल मौके से हुआ फरार - MURDER IN KOTA

कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें रेलवे कार्मिक की देर रात घर में घुसकर एक व्यक्ति ने हत्या की और घर से फरार हो गया. मृतक शंभू दयाल रेलवे में ही मैकेनिकल डिपार्टमेंट में कार्यरत था.

रेलवे कार्मचारी की गला रेत कर हत्या
रेलवे कार्मचारी की गला रेत कर हत्या (फोटो ईटीवी भारत कोटा)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 12:25 PM IST

Updated : May 30, 2024, 12:45 PM IST

कोटा.शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें रेलवे कार्मिक की देर रात घर में घुसकर एक व्यक्ति ने हत्या की और घर से फरार हो गया. इस रेलवे कार्मिक ने उसे व्यक्ति का पीछा भी किया, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो जाने के चलते घर की बाउंड्री वाल के नजदीक ही गिर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, एडिशनल एसपी संजय शर्मा और प्रशिक्षु आईपीएस पंकज यादव सहित रेलवे कॉलोनी थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा था. इसके अलावा एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया. एमओबी टीम भी मौके पर आकर साक्ष्य एकत्रित करके गई है.

कोटा के पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय राजेश सोनी ने बताया कि मृतक 35 वर्षीय शंभू दयाल पुत्र नंदकिशोर भील रेलवे में मैकेनिकल डिपार्टमेंट में कार्यरत था. वह रेलवे कॉलोनी में ही अपने परिवार के साथ रहता था. घटना के समय अपने घर पर ही समय सो रहा था. उसकी पत्नी मंजू और छोटा बच्चा नीचे सो रहा था, जबकि बड़ा बेटा और मृतक पलंग पर सो रहा था.

पढ़ें: भरतपुर में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस से मौत, 2 की हालत गंभीर

घटनाक्रम के अनुसार रात करीब 3:00 बजे के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति घर में प्रवेश करता है और शंभूदयाल के गले पर धारदार हथियार से एक तेज वार कर फरार हो जाता है. इस घटनाक्रम के बाद शंभूदयाल खड़ा हो जाता है उसके पास सो रहा बच्चा भी घटना के बाद जाग जाता है और दोनों आरोपी के पीछे भागते हैं, लेकिन शंभूदयाल घर के बाउंड्री के पास जाते ही नीचे गिर जाता है. मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है.

घटना की जानकारी के बाद पड़ोसियों की मदद से उसे(शंभूदयाल ) को रेलवे हॉस्पिटल में लेकर पहुंचते हैं, जहां पर उसे चिकित्सक मृत घोषित कर देते हैं. यह घटनाक्रम किस कारण से हुआ, इस संबंध में छानबीन की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी खुद मॉनिटरिंग बनाए हुए हैं.

Last Updated : May 30, 2024, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details