नई दिल्लीः रेलवे में अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से लगातार हादसे हो रहे हैं. शकूरबस्ती रेल कोच डिपो में वंदे भारत की छत पर चढ़े एक टेक्नीशियन को चार जुलाई को करंट लग गया था. इससे कर्मचारी करीब 65 प्रतिशत तक झुलस गया था. जमीन पर गिरने से उसका सिर भी फट गया था. गंभीर हालात में कर्मचारी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
शकूरबस्ती में रेल कोच डिपो है. यहां पर बीती 4 जुलाई को मृतक (टी नंबर-424) वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस कर रहा था. इसी दौरान वो ट्रेन के पेंटोग्राफ (उपकरण जिसके जरिए बिजली के तार से ट्रेन में बिजली आती है) की जांच करने के लिए ट्रेन की छत पर चढ़ा था. इसी बीच उसको करंट लग गया. करंट लगने से वह जमीन पर गिर गया और उसका सिर फट गया. हादसे में वह करीब 65 प्रतिशत झुलस गया. यश को सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. यश के पिता रेलवे में कर्मचारी थे. मृतक यश अनुकंपा के आधार पर रेलवे में नौकरी कर रहे थे.
''हादसे के बाद से यश का इलाज चल रहा था. उनकी मृत्यु बेहद दुखद घटना है. रेलवे की तरफ से नियमों के तहत जो भी मदद हो सकती है मदद की जाएगी''