जयपुर :राजधानी जयपुर में जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में एक रेलवे कर्मचारी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. रेलवे कर्मचारी नरसी मीणा एक साल बाद रिटायर्ड होने वाले थे, लेकिन सोमवार शाम उन्होंने जान दे दी. सूचना मिलते ही जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए. मृतक कर्मचारी के पास से एक नोट बरामद हुआ है, जिसमें छुट्टी नहीं देने और साथी कर्मचारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है.
जवाहर सर्किल थाना अधिकारी विनोद सांखला के मुताबिक जवाहर सर्किल थाना इलाके में सोमवार शाम को रेलवे कर्मचारी नरसी मीणा ने आत्महत्या कर ली. जानकारी में आया है कि कर्मचारी सुबह ऑफिस टाइम पर पहुंचा था. अपना मोबाइल फोन और अन्य सामान ऑफिस की टेबल पर रखकर दिन में कहीं चला गया था. लंच के समय जब वह खाना खाने नहीं पहुंचा तो साथी कर्मचारियों ने उसकी तलाश की. इस दौरान पता चला कि कर्मचारी नरसी मीणा रिकॉर्ड रूम में फाइल की तलाश करने के लिए गए थे. अन्य कर्मचारी ढूंढते हुए बेसमेंट में पहुंचे तो नरसी मीणा रिकॉर्ड रूम में मृत अवस्था में मिले. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.