बहराइच: रूपईडीहा-बहराइच रेल लाइन नेपाल बॉर्डर तक जाती है, जिसकी दूरी 56.15 किमी है. अब इस रेलवे लाइन को मीटरगेज से ब्रॉडगेज के रूप में परिवर्तित किया जाना है. इसके चलते इस रूट पर 10 फरवरी से कार्य शुरू हो जाएगा. यह जानकारी मिलते ही जनपद के तराई एवं जंगल से सटे हुए लोगों में खुशी व्याप्त है. इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा भारत के पड़ोसी देश नेपाल को मिलने वाला है. क्योंकि, रूपईडीहा स्टेशन नेपाल बार्डर पर स्थित है. इसलिए नेपाल के लोगों के लिए अब उनकी यात्रा का सफर कम पैसे में आरामदायक होने वाला है.
बहराइच नानपारा होते हुए नेपालगंज रेलवे स्टेशन रुपईडीहा तक 10 फरवरी से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा. ब्रॉडगेज लाइन बनने के बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. रूट पर 342 करोड़ रुपए से कार्य होना है. पूर्वोत्तर रेलवे डिवीजन में बहराइच से नेपालगंज रेलवे स्टेशन तक छोटी लाइन जाती है. इन दोनों रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी 56.15 किलोमीटर है. इस रूट का बड़ी लाइन के रूप में परिवर्तन करने के लिए रेल मंत्रालय ने 342 करोड रुपये बजट पास किया था. अक्टूबर 2023 में 180 करोड़ रुपये को पहली किस्त भी पूर्वोतर रेलवे को जारी की गई थी.
इसके बाद अब परिवर्तन का कार्य 10 फरवरी से शुरू होगा. जिससे इस रूट पर ट्रेनों का संचालन बंद हो जाएगा. ब्रॉडगेज लाइन बनने के बाद बहराइच रेलवे स्टेशन से नेपालगंज तक यात्रियों की यात्रा सुगम हो जाएगी. महिला वंदना श्रीवस्तवा कहती हैं कि बहुत ही सराहनीय कार्य है. रूपईडीहा के गांव कस्बे के लोगों को यातायात में बहुत सुविधा मिलेगी. इससे व्यापार में भी बहुत लाभ होगा. बहराइच जनपद बहुत पिछड़े इलाके में आता है. मेरी सरकार से अपील है कि बहराइच के रेलवे लाइन को लखनऊ के रेलवे लाइन से जोड़ दिया जाए, ताकि शहर का विकास बहुत तेजी से हो सके.