नाथद्वारा (राजसमंद): नाथद्वारा रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्कता व तैयारियों को परखने के लिए रेलवे संरक्षा विभाग ने शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इसमें स्टेशन पर हादसे की सूचना दी गई. इस दौरान एनडीआरएफ व एसडीआरएफ का भी सहयोग लिया गया.
अजमेर मंडल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने बताया कि रेलवे संरक्षा विभाग के निर्देशन में मॉकड्रिल के तहत नाथद्वारा स्टेशन पर हादसे की सूचना दी गई. इसके बाद रेलवे, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए बोगी से लोगों को रेस्क्यू करने का अभ्यास किया. रेलवे द्वारा समय समय पर इस प्रकार के मॉक ड्रिल का आयोजन कर आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयारी की जाती है.