दुर्ग : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आज आपदा की स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) कटक के साथ मिलकर आज बीएमवाई चरोदा में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान रेल आपदा के दौरान निर्मित होने वाले कई तरह के हालातों से निपटने के लिए जवानों ने बचाव का पूर्वाभ्यास किया.
रेलवे और एनडीआरएफ का संयुक्त मॉक ड्रिल : रेलवे और एनडीआरएफ के इस संयुक्त मॉक ड्रिल के दौरान टीम ने ट्रेन में बम की सूचना, आगजनी और अन्य तरह के आपदा में फंसे हुए यात्रियों को बचाने का अभ्यास किया. इस दौरान एनडीआरएफ कटक के डिप्टी कमांडेंट कन्हैया योगी और रायपुर रेल मंडल के एडीआरएम बजरंग अग्रवाल मौजूद रहे. उन्होंने मॉक ड्रिल में हिस्सा लेने वाले जवानों की हौसला अफजाई किया. इसके साथ ही सभी तरह के आपदा की स्थिति के लिए जवानों को हर तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए.