सोनभद्रःचुर्क से चोपन की तरफ जा रही मालगाड़ी के आगे अचानक पहाड़ी चट्टान का मलबा गिर जाने से मालगाड़ी का इंजन सहित दो डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के डिरेल होने की खबर के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया. घटना सोमवार तड़के 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना के बाद रेलवेकर्मी मौके पर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक क्लियर करने के प्रयास में जुट गए. रेलवे के अधिकारियों को कहना है कि जल्द ही रेलवे ट्रैक से मलबा हटाकर रूट बहाल कर दिया जाएगा. फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
दो डिब्बे हुए डिरेलः चुर्क से चोपन की तरफ जा रही मालगाड़ी के आगे अचानक पहाड़ की चट्टान का मलबा गिर जाने से मालगाड़ी का इंजन सहित दो डिब्बे ट्रैक से डिरेल हो गए. बता दें कि हादसा भारी बरसात के चलते हुआ. बता दें कि रविवार दोपहर से ही सोनभद्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी.
तड़के हुआ हादसाः हादसा सोमवार तड़के 4:00 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सोमवार भोर में एक मालगाड़ी चुर्क रेलवे स्टेशन से आगे जैसे ही ब्रह्मा बाबा पुल के पास घाघर नदी पोल संख्या 159/21 के पास पहुंची तभी एक पहाड़ की चट्टान अचानक खिसककर नीचे ट्रैक पर गिर गई. इससे इंजन और उसके दो बोगी डिरेल हो गई.
कई ट्रेनें हुई प्रभावित: सोमवार भोर की घटना होने की वजह से इस रूट पर आने वाली डाउन त्रिवेणी एक्सप्रेस को चुनार रेलवे स्टेशन पर रोका गया है जबकि जम्मूतवी एक्सप्रेस (अप) को गढ़वा रेलवे स्टेशन(झारखंड) से रूट डायवर्ट किया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर रेलवे के मंडल चीफ हिमांशु सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने रेलवे ट्रैक जल्द बहाल होने की संभावना जताई है. मौके पर बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी ट्रैक से मलबा हटा रहे हैं.