उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश को मिला छप्पर फाड़ रेल बजट, अब रफ्तार पकड़ेंगी रेल विकास योजनाएं

केंद्रीय बजट 2024-25 से यूपी को 19 हजार 575 करोड़ रुपये मिले हैं. इस बजट से रेलवे को दो लाख 52 हजार करोड़ रुपए मिले हैं. इसके बाद महकमे से जुड़े अधिकारी काफी उत्साहित हैं और तमाम रेल विकास योजनाओं के पूरी होने के साथ नई योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आश्वस्त हैं.

म

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 5:32 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 2:31 PM IST

डीआरएम ने दी यह जानकारी.

लखनऊ : मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में भारतीय रेलवे को खास सौगात दी है. उत्तर प्रदेश को इस रेल बजट में सबसे बड़ा राज्य होने के नाते सबसे ज्यादा बजट मिला है. साल यूपी को 2024-25 के लिए 19 हजार 575 करोड़ रुपये मिले हैं. इस बजट में रेलवे को 2 लाख 52 हजार करोड़ रुपए मिले हैं. छप्परफाड़ बजट मिलने से अब उत्तर प्रदेश में रेलवे की परियोजनाएं रफ्तार पकड़ेंगी.




केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वर्ष 2009 से लेकर 2014 के बीच प्रति साल के हिसाब से महज 1,109 करोड़ रुपए ही रेलवे को मिलते थे. इस बार उत्तर प्रदेश को रिकॉर्ड बजट का आवंटन हुआ है. 2.52 लाख करोड़ रुपये का बजट रेलवे को दिया गया है. यूपी को वर्ष 2024-25 के लिए 19 हजार 575 करोड़ रुपये मिले हैं. यह 1700 प्रतिशत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि हर साल श्रीलंका जैसा बड़ा देश यूपी में रेल नेटवर्क से जुड़ रहा है. पिछले 10 साल में 10 हजार 976 किलोमीटर नया ट्रैक यूपी में बिछा है. 10 साल पहले 150 से 160 किलोमीटर हर साल रेल नेटवर्क जुड़ता था. उत्तर प्रदेश में रेल विद्युतीकरण 100 प्रतिशत हो गया है. 98 हजार 15 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. इस समय उत्तर प्रदेश में 157 अमृत स्टेशन विकसित कराए जा रहे हैं. रेलवे स्टेशनों का विकास तेजी से हो रहा है. 1377 फ्लाईओवर और रोड अंडर ब्रिज का उत्तर प्रदेश में निर्माण कराया जा रहा है. यूपी के 143 स्टेशन पर स्थानीय प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेशन एक प्रोडक्ट की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा अयोध्या में पांच स्टेशनों का रिडेवलपमेंट चल रहा है. करीब साढे तीन करोड़ हर साल यात्रियों के आने की कैपेसिटी क्रिएट की जाएगी. चारों तरफ से आने वाले रेलवे ट्रैक की डबलिंग की जा रही है. लखनऊ से आने वाले ट्रैक की डबलिंग पूरी हो चुकी है. बनारस और गोरखपुर की तरफ से भी आने वाली लाइन को डबल किया जा रहा है.





प्रोजेक्ट्स को मिलेगी रफ्तार : डीआरएम

केंद्र सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश को जो रेल बजट मिला है, उससे प्रदेश में रेलवे के जो भी काम चल रहे हैं उन्हें गति मिलेगी. 19 हजार 575 करोड़ रुपये का अगले पांच साल में इन्वेस्टमेंट है. 1978 किलोमीटर के नए ट्रैक प्लान किया जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 100% विद्युतीकरण हो चुका है. बाराबंकी साइट पर 120 किलोमीटर रूट पर रिकार्ड समय में काम हुआ है. छह माह के अंदर ही इस काम को पूरा कर लिया गया है. आगे भी सभी प्रोजेक्ट को गति मिलेगी.



यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार के बजट से रेलवे की कई योजनाएं पकड़ेंगी रफ्तार, जानिए कौन-कौन से होंगे काम
जानें, रेल बजट को केंद्रीय बजट में क्यों किया गया विलय?

Last Updated : Feb 2, 2024, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details