बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गयी कोयला लदी मालगाड़ी, बेपटरी हुई कई बोगियां, बड़ा हादसा टला - Rail accident in Gaya

गया में मानपुर रसलपुर स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान मालगाड़ी की कई बोगियां बेपटरी हो गयी. गनीमत यह रही है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गयी. मौके पर रेल पदाधिकारियों की टीम को रवाना किया गया. पढ़ें, विस्तार से.

गया में रेल हादसा.
गया में रेल हादसा. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 8:44 PM IST

गया में मालगाड़ी बेपटरी. (ETV Bharat)

गयाः बिहार के गया में मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. धनबाद-गया-किउल रेलखंड के मानपुर रसलपुर रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की शाम झारखंड से आ रही कोयल लोड मालगाड़ी डिरेल हो गई. मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई. मालगाड़ी की दर्जन भर बोगियां के पटरी से उतर गयी. बड़ी घटना होते-होते बच गयी. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर रेल पदाधिकारियों की टीम को रवाना किया गया.

गया में रेल हादसा. (ETV Bharat)

बड़ी घटना होने से बच गयीः धनबाद-गया-किउल रेलखंड के मानपुर रसलपुर स्टेशन के समीप इस घटना के बाद तुरंत स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. यह संयोग रहा कि मालगाड़ी दो हिस्सों में बंंटने और दर्जन भर बोगियां के पटरी से उतरने के बीच और कोई बड़ी घटना नहीं हुई. बताया जा रहा है कि जिस रेलवे रूट में यह घटना हुई है, वह मेन लाइन से जुड़ा हुआ नहीं है. यही वजह है कि ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है.

मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़. (ETV Bharat)

घटना का कारण स्पष्ट नहींः पूर्व के समय के अनुसार निर्धारित ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. एनएच 82 से जुड़ा होने के कारण सड़क मार्ग फिलहाल प्रभावित हुआ है. इस संबंध में रेलवे के एक पदाधिकारी ने बताया कि धनबाद- गया- किउल रेलखंड के जिस रेल लाइन पर कोयला लोड मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतरी है, वह मेन लाइन में नहीं है. मेन लाइन में घटना नहीं होने के कारण ट्रेनों का परिचालन यथावत हो रहा है. मौके पर रेलवे अधिकारियों की टीम को रवाना किया गया है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले की जांच की जाएगी.

गया में रेल हादसा. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंःगया के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी होने से ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details