बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा, चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गयी थी मालगाड़ी

लोगों की सजगता से छपरा में बड़ी रेल दुर्घटना होने से बच गई. दिघवारा रेलवे फाटक के पास मांलगाड़ी दो हिस्सों में बंट गयी थी.

Rail accident avert in Chapra
छपरा में मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2024, 5:43 PM IST

छपराः पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के अंतर्गत दिघवारा के पश्चिम रेलवे फाटक के पास एक मालगाड़ी चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई. इस बात की जानकारी ड्राइवर को नहीं मिली. उसके बाद स्थानीय लोगों ने इशारा करके, चिल्लाकर मालगाड़ी के ड्राइवर का ध्यान आकृष्ट कराया. तब जाकर मालगाड़ी के चालक को इसकी जानकारी हुई. उसने तत्काल ट्रेन को रोका. यह मालगाड़ी सोनपुर से छपरा के तरफ आ रही थी.

क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी का सेंट्रल कपलर टूट जाने से कुछ बोगी कटकर अलग हो गयी. दिघवारा स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को जब इस बात की जानकारी मिली तो हुए टेक्निकल स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मालगाड़ी की कपलिंग को ठीक कर फिर से जॉइंट करके आगे के लिए रवाना किया गया. यह घटना दिघवारा के पश्चिम रेलवे फाटक के पास हुई. इस कारण एनएच 19 पर लगभग 1 घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहा. वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की स्थिति बन गई.

बड़ी घटना टली: इस घटना के बाबत विशेष जानकारी के लिए सोनपुर रेल मंडल के पीआरओ से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका. इस मामले में स्टेशन अधीक्षक दिघवारा ने बताया कि "इसकी रिपोर्ट ऊपर भेजी जा रही है. जहां से मालगाड़ी चली और बीच के स्टेशनों पर प्रोसीड सिग्नल देते समय रेल कर्मचारियों ने इस और ध्यान नहीं दिया." लोगों की सजगता से बड़ी रेल दुर्घटना होने से बच गई. इस मामले में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है.

इसे भी पढ़ेंःछपरा में ट्रेन पलटने की बड़ी साजिश नाकाम, पटरी पर रखा था बड़ा पत्थर - Lucknow Chhapra Express

ABOUT THE AUTHOR

...view details