छपराः पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के अंतर्गत दिघवारा के पश्चिम रेलवे फाटक के पास एक मालगाड़ी चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई. इस बात की जानकारी ड्राइवर को नहीं मिली. उसके बाद स्थानीय लोगों ने इशारा करके, चिल्लाकर मालगाड़ी के ड्राइवर का ध्यान आकृष्ट कराया. तब जाकर मालगाड़ी के चालक को इसकी जानकारी हुई. उसने तत्काल ट्रेन को रोका. यह मालगाड़ी सोनपुर से छपरा के तरफ आ रही थी.
क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी का सेंट्रल कपलर टूट जाने से कुछ बोगी कटकर अलग हो गयी. दिघवारा स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को जब इस बात की जानकारी मिली तो हुए टेक्निकल स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मालगाड़ी की कपलिंग को ठीक कर फिर से जॉइंट करके आगे के लिए रवाना किया गया. यह घटना दिघवारा के पश्चिम रेलवे फाटक के पास हुई. इस कारण एनएच 19 पर लगभग 1 घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहा. वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की स्थिति बन गई.