झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

15 लाख के इनामी नक्सली मार्टिन केरकेट्टा के घर और ससुराल पर छापेमारी, जीजा को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ - PLFI Naxalite Martin Kerketta

Naxalite Martin Kerketta in Khunti. खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के हार्डकोर नक्सली मार्टिन केरकेट्टा के घर और ससुराल में छापेमारी की है. तलाशी के बाद पुलिस ने उसके जीजा को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Naxalite Martin Kerketta
नक्सली मार्टिन केरकेट्टा का घर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 9, 2024, 11:19 AM IST

खूंटी: पुलिस ने पीएलएफआई के कुख्यात नक्सली मार्टिन केरकेट्टा के घर और ससुराल में छापेमारी की है. तलाशी के दौरान पुलिस ने कई सामान भी बरामद किए हैं. हालांकि मार्टिन केरकेट्टा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका. छापेमारी के बाद पुलिस ने मार्टिन केरकेट्टा के जीजा को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस जीजा से पूछताछ कर रही है. नक्सली मार्टिन केरकेट्टा पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

पुलिस को मिली थी नक्सली की मौजूदगी की सूचना

आपको बता दें कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद कुख्यात नक्सली मार्टिन केरकेट्टा संगठन की कमान संभाल रहा है. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही है. दशकों तक सुप्रीमो दिनेश गोप के साथ रहने वाला कुख्यात पीएलएफआई नक्सली मार्टिन केरकेट्टा कभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया, लेकिन देर रात सूचना मिली कि वह अपने घर या ससुराल में है.

सूचना के आधार पर तोरपा डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने गुमला जिले के रनिया और कामडारा पुलिस की टीम के साथ उसके चुआटोली स्थित घर और टांगराटोली स्थित ससुराल में छापेमारी की. घरों की तलाशी के दौरान पुलिस ने कई सामान बरामद किए. पुलिस ने पूछताछ के लिए नक्सली के जीजा को हिरासत में लिया है और उसके ठिकानों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

एसपी ने दी जानकारी

एसपी अमन कुमार ने बताया कि मार्टिन के घर और ससुराल में छापेमारी की गई है और उसके जीजा को हिरासत में लिया गया है. पीएलएफआई और नक्सली गतिविधियों को लेकर शुक्रवार की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है, जिसमें जिले के सक्रिय नक्सलियों और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

खूंटी में एनआईए की छापेमारी, डिजिटल एविडेंस बरामद, पीएलएफआई नक्सली संगठन से जुड़ा है मामला - NIA Raid

खूंटी में पीएलएफआई नक्सली संगठन के एरिया कमांडर के साथ स्कूल का मास्टर गिरफ्तार, एक देसी पिस्टल और 402 कारतूस बरामद - Naxalites Arrested In Khunti

पीएलएफआई का एरिया कमांडर और उसका सहयोगी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - PLFI area commander arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details