छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया के चरचा में जुए की महफिल पर रेड, अमीर बनने के चक्कर में साहब पहुंच गए हवालात - Raid on gambling den

कोरिया के चरचा थाना इलाके में जुए के अड्डे पर पुलिस ने रेड की. छापे के दौरान मौके से सात जुआरी पकड़े गए. जुआरियों की फौज पुलिस से बचने के लिए पॉश कॉलोनी के मकान में महफिल जमाकर बैठे थे.

Superintendent of Police Suraj Singh Parihar
कोरिया के चरचा में जुए के अड्डे पर रेड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 11, 2024, 7:08 PM IST

कोरिया: चरचा पुलिस को खबर मिली थी कि पोस्ट ऑफिस कॉलोनी में जुआरी रोज जमा होते हैं. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद कॉलोनी के बताए गए मकान में रेड किया. छापे के दौरान मकान से सात जुआरी गिरफ्तार हुए. पुलिस ने मौके से एक लाख से ज्यादा की रकम बरामद की. लोगों की शिकायत थी कि इलाके में लंबे वक्त से गुंडे बदमाश यहां आकर जुआ खेलते हैं.

सजी थी जुए की महफिल: जिस मकान पर पुलिस ने रेड किया वो इलाका पोस्ट ऑफिस कॉलोनी का है. पुलिस को शक नहीं हो इसके लिए रिहायशी इलाके में जुए की महफिल सजा रखी थी. स्थानीय लोगों को जब मकान में जुए खेले जाने की भनक लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बैकुंठपुर टीम को रेडी किया और मकान को चारों ओर से घेरकर छापा मारा. पुलिस ने जब मकान का दरवाजा खुलवाया तो वहां से सात जुआरी नकदी के साथ गिरफ्तार हुए.

आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस लगातार अपना काम मुस्तैदी से कर रही है. गुरुवार को पुलिस ने शिकायत के बाद मकान पर रेड किया. मकान में सात लोग जुआ खेल रहे थे. सभी पकड़े गए जुआरियों को थाने लाया गया. आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.- सूरज सिंह परिहार, पुलिस अधीक्षक, कोरिया


चुनाव से पहले पुलिस का एक्शन:चुनाव करीब होने के चलते पुलिस लगातार इलाके में गश्ती कर रही है. बावजूद इसके गुंडे बदमाश अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना पुलिस को कहा है कि वो अपने अपने इलाके में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार एक्टिव रहें.

कवर्धा में सरोदा डैम के पास जंगल में जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार, करीब डेढ़ लाख जब्त
जशपुर में जुआरी पकड़ने बाराती बनीं पुलिस, तुंबा जंगल से 6 आरोपी अरेस्ट, लापरवाह फरसाबहार थाना प्रभारी सस्पेंड
धमतरी के महाराणा प्रताप भवन में 52 पत्ती का खेल, 46 जुआरी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details