गया: बिहार केगया केंद्रीय कारामें छापेमारी हुई है. गया की सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में पुलिस- प्रशासन की यह कार्रवाई अचानक हुई. गौरतलब हो कि इसी सप्ताह गया जेल से गया के टिकारी में पोस्टेड एसडीएम अमित कुमार को जान मारने की धमकी मिली थी. गया जेल में दोहरे हत्याकांड में बंद कुख्यात विमलेश यादव के द्वारा धमकी दी गई थी. माना जा रहा है, कि इस घटना के बाद गया केंद्रीय कारा में इस तरह की छापेमारी हुई है.
गया जेल में अचानक हुई छापेमारी : गया की सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें गया के अपर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक नगर 2, विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. अचानक इस तरह की कार्रवाई गया जेल में की गई, जिससे गया कारा में हड़कंप मच गया.
गया जेल में अचानक हुई छापेमारी (ETV Bharat) गया जेल के हर सेल को खंगाला : काफी तादाद में फोर्स लेकर छापेमारी की गई. इस क्रम में गया केंद्रीय कारा के हर सेल को खंगाला गया. हालांकि आपत्तिजनक कोई सामग्री बरामद नहीं हो सकी है. जेल में घंटों की कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन की टीम वापस लौटी.
विमलेश यादव ने दी थी एसडीएम को जेल से धमकी: गौरतलब हो कि इसी हफ्ते गया केंद्रीय कारा में बंद दोहरे हत्याकांड के आरोपी विमलेश यादव ने गया के टिकारी में पोस्टेड एसडीएम अमित कुमार को धमकी दी थी. विमलेश यादव ने एसडीएम को जान मारने की धमकी तक दे डाली थी साथ ही काफी अभद्र व्यवहार भी किया था. यह मामला काफी चर्चित हुआ था.
विमलेश यादव के वार्ड को भी खंगाला : गया केंद्रीय कारा में छापेमारी के दौरान गया जेल में बंद विमलेश यादव के वार्ड को भी खंगाला गया. अरसे से गया जेल में बंद अपराधियों के द्वारा मोबाइल का उपयोग करने की बात सामने आती रही है. इस बार विमलेश यादव के धमकी वाले एसडीएम के कॉल से यह फिर सामने आया है. हालांकि, जेल से मोबाइल जैसे गंभीर मामले को लेकर अब तक कोई ठोस कार्रवाई जेल के किसी पदाधिकारी के खिलाफ नहीं हो सकी है.
गया जेल में अचानक हुई छापेमारी (ETV Bharat) पहले भी हुई थी पूछताछ : माना जा रहा है, कि कहीं न कहीं, पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी लचीला रुख अपना रहे हैं. यही वजह है, कि विमलेश यादव के द्वारा जेल से मोबाइल पर एसडीएम को धमकी दिए जाने के बावजूद इस मामले में अभी तक जेल के किसी भी संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सिटी एसपी के अनुसार एसडीएम को धमकी देने के संबंध में अभियुक्त विमलेश यादव के सेल में भी जांच पूर्व में की गई थी और पूछताछ हुई है. फिलहाल जेल के पदाधिकारी एवं कर्मियों को हिदायत दिया गया है.
''रविवार को गया सेंट्रल जेल में छापेेमारी की गई है. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह कार्रवाई हुई है. गया केंद्रीय कारा में छापेमारी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी नहीं हुई है. वहीं, केंद्रीय कारा में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है, कि सजायाफ्ता एवं को कुख्यात अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखें.''- प्रेरणा कुमार, सिटी एसपी गया
ये भी पढ़ें- हिम्मत तो देखिए, जेल में बंद कुख्यात ने फोन कर गया SDM को दी जान से मारने की धमकी - Threatened to Kill Gaya SDM