बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में RPF इंस्पेक्टर के घर छापा, विदेशी शराब के साथ नकदी जब्त, हुए फरार

विपक्ष अक्सर आरोप लगाता है कि बिहार में पुलिस शराब के धंधे में लिप्त है. इसी बीच मोतिहारी में आरपीएफ इंस्पेक्टर के छापा पड़ा. पढ़ें

RPF इंस्पेक्टर के घर छापा
RPF इंस्पेक्टर के घर छापा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2024, 7:27 PM IST

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के क्वार्टर में बीती रात पुलिस ने छापा मारा. साइबर डीएसपी वसीम फिरोज के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ लगभग एक लाख रुपया नकद बरामद किया है.

छापेमारी होते ही इंस्पेक्टर फरार : हालांकि पुलिस की छापेमारी के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता फरार हो गए. पुलिस ने आरपीएफ इंस्पेक्टर के कमरा से 22 बोतल शराब बरामद किया है, जो लगभग 16 लीटर है. वहीं उनके कमरे से 94 हजार रुपया नकद भी बरामद किये गये हैं.

इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता (ETV Bharat)

''बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के आवास पर शराब होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलने के बाद उसका सत्यापन किया गया, फिर छापा मारकर उनके आवास से साढ़े सोलह लीटर अंग्रेजी शराब और 94 हजार रुपया नकद बरामद किया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता फरार हैं. आगे की कार्रवाई और छापेमारी अभी जारी है.''- वसीम फिरोज, साइबर डीएसपी, मोतिहारी

पहले भी लग चुके हैं आरोप : बता दें कि, पुलिस छापेमारी के दौरान फरार आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता पर पूर्व में भी कई तरह के आरोप लगे थे. समस्तीपुर कुछ लोगों ने डीआरएम को लिखित आवेदन दिया था. डीआरएम को दिए आवेदन पर पंकज गुप्ता के खिलाफ लगे आरोपों की जांच भी हुई थी. जिस जांच रिपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि सोमवार की रात मोतिहारी पुलिस की हुई छापेमारी के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी: शराब के नशे में धुत्त सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से की फायरिंग, बाल-बाल बची पत्नी

मोतिहारी : शराब के नशे में गिरफ्तार शिक्षक के पास बरामद हुआ देशी कट्टा

ABOUT THE AUTHOR

...view details