पलामू:जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में जेबीवीएनएल की टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें नौ लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पकड़ा गया है. बिना बिजली कनेक्शन बिजली का उपयोग करने वाले नौ लोगों के खिलाफ जेबीवीएनएल ने मोहम्मदगंज थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है. सभी 9 लोगों पर 82 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
इन लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में दर्ज हुई एफआईआर
जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के शिवपूजन मेहता, रामधारी चंद्रवंशी, कौशल चंद्रवंशी, शिवशंकर चंद्रवंशी, सूचित पासवान,फूलचंद यादव, सूरज यादव, उपेंद्र यादव और जितेंद्र साव शामिल हैं.
जेई प्रदीप यादव ने की कार्रवाई की पुष्टि
जेबीवीएनएल की कार्रवाई की जानकारी अवर विद्युत प्रमंडल जपला के जेई प्रदीप कुमार सिंह ने दी है. इस अभियान में जेई प्रदीप कुमार सिंह के अलावा सहायक अभियंता राम प्रसाद महतो, मानव दिवस कर्मी जितेंद्र ठाकुर, उबैद अहमद, ललितेश्वर मेहता, रविशंकर सिंह और मंटू मुंडा शामिल थे.
जारी रहेगा जेबीवीएनएल का छापेमारी अभियान
कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे उपभोक्ता जिनका पांच हजार रुपए से अधिक बकाया है वे जल्द जल्द बिजली बिल का भुगतान कर दें, वरना जेबीवीएनएल कार्रवाई करेगी.